
नई दिल्ली. सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने 1 दिसंबर से गाड़ियों में फास्टैग लगाने के अनिवार्य फैसले को सरकार ने बदल दिया है। इसके अनुसार सरकार ने सभी गाड़ियों पर फास्टैग लगाने के लिए 15 दिनों तक और मौका दिया है। यानी अब 1 दिसंबर 2019 के बजाय 15 दिसंबर से फास्टैग को अनिवार्य रूप से लागू कर दिया है।
फ्री मिलेगा फास्टैग
बता दें कि फास्टैग से वाहन मालिकों का समय के साथ साथ पैसे भी बचेंगे। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस बात की हाल ही घोषणा कर दी है। केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने कहा है कि FASTag को देशभर में किसी भी टोल प्लाजा से मुफ्त में लिया जा सकता है। इसके लिए मंत्रालय ने कई राज्यों से समझौता भी किया है। बता दें कि चार पहिया और ट्रक के लिए अलग अलग FASTag जारी किया जा रहा है। नियम का पालन न करने पर दोगुना चालान काटने की योजना है।
समय को बढ़ाया
परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने शुक्रवार की शाम को नोटिफिकेशन जारी कर यह जानकारी दी। सरकार का कहना है कि इससे आम लोगों को फास्टैग लगवाने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News