वित्‍त मंत्री ने कहा, क्रिप्‍टोकरेंसी पर आरबीआई और सरकार एक ही रास्‍ते पर, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने कहा आरबीआई (RBI) और वित्‍त मंत्रालय (Finance Ministry) के साथ, न केवल क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर बल्कि हर दूसरी चीज़ पर भी, मुझे लगता है कि पूरी तरह से सामंजस्य है जिसके साथ हम काम कर रहे हैं।

बिजनेस डेस्‍क। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार और आरबीआई (RBI) के बीच पूर्ण सामंजस्य है और वे क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) पर एक ही रास्‍ते पर हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र और आरबीआई सिर्फ क्रिप्टोकरेंसी पर ही नहीं बल्कि हर चीज पर पूरी तरह तालमेल से एक ही सोच के साथ काम कर रहे हैं। सीतारमण ने कहा RBI और मंत्रालय के साथ, न केवल क्रिप्टोकरेंसी पर बल्कि हर दूसरी चीज़ पर भी, मुझे लगता है कि पूरी तरह से सामंजस्य है जिसके साथ हम काम कर रहे हैं, एक-दूसरे के डोमेन का सम्मान करते हुए यह भी जानते हैं कि हमें एक-दूसरे की प्राथमिकताओं और राष्ट्र के हित में क्या करना है।

आरबीआई गवर्नर ने क्‍या कहा
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी कहा कि केंद्रीय बैंक और सरकार क्रिप्टोकरेंसी पर चर्चा कर रहे हैं, और वह इस चर्चा को और विस्तार से नहीं बता पाएंगे। कई अन्य मुद्दों की तरह, यह विशेष मुद्दा आरबीआई और सरकार के बीच आंतरिक रूप से चर्चा में है। हमारे पास जो भी बिंदु हैं, हमने सरकार के साथ चर्चा कर रहे हैं। इसके अलावा मुझे लगता है कि मैं और विस्तार से बताना पसंद नहीं करूंगा।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price, 14 Feb, 2022: Ukraine-Russia Tension से क्रिप्‍टो मार्केट 2 फीसदी नीचे, जानिए बिटकॉइन के दाम

30 फीसदी टैक्‍स प्रावधान
वर्चुअल एसेट्स में लेन-देन से होने वाली आय पर केंद्र द्वारा टैक्‍स का प्रस्ताव देने के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी के लीगलाइजेशन पर बहस तेज हो गई है। 1 फरवरी को अपनी बजट पेश करने के दौरान एफएम सीतारमण ने कहा कि किसी भी वर्चुअल डिजिटल असेट के ट्रांसफर से होने वाली किसी भी आय पर 30 फीसदी की दर से टैक्‍स लगाया जाएगा। इस कदम के बाद से लोगों में इस बात विश्‍वास बढ़ा है कि सरकार क्रिप्‍टोकरेंसी को वैध करने जा रही है। हालांकि, वित्त मंत्री ने बाद में स्पष्ट किया कि क्रिप्टोकरेंसी पर कर लगाने का मतलब यह नहीं है कि इसे वैध कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Income Taxpayers in India: नई और पुरानी इनकम टैक्स व्यवस्था के फायदे और नुकसान

क्रिप्‍टोकरेंसी की कीमत
आज क्रिप्‍टरेकरेंसी मार्केट में गिरावट देखने को मिल रही है। युक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी की वजह से निवेशक सेफ हैवन में पैसा लगा रहा है। मौतूदा समय में बिटकॉइन के दाम 0.57 फीसदी की गिरावट के साथ 42,158 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। बिटकॉइन नवंबर में ऑलटाइम हाई मारने के बाद करीब 35 फीसदी नीचे है। एक समय ऐसा था कि बिटकॉइन 50 फीसदी तक नीचे आ गया है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal