1 लाख रु लगाया और 30 दिन में हो गया 2 लाख.. ये हैं 5 स्टॉक जिन्होंने जुलाई में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल

Goodluck India जुलाई में 105.10 रुपए प्रति स्टॉक से बढ़कर 287.45 के लेवल पर पहुंचा। इसने अपने शेयर होल्डर्स को 173.50 प्रतिशत रिटर्न दिया। इस शेयर ने पिछले 5 ट्रेड सेशन में अपने शेयर होल्डर्स को 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 31, 2021 12:21 PM IST / Updated: Aug 02 2021, 09:13 AM IST

नई दिल्ली. शेयर मार्केट में पैसा लगाने वाले निवेशकों का फोकस अक्सर मल्टीबैगर स्टॉक पर रहता है। मल्टीबैगर स्टॉक से मतलब उन स्टॉक से है जो कम समय में ज्यादा पैसा दे सके। पिछले महीने में शेयर  बाजार 15,450 से 15,900 के दायरे में ही कारोबार करता रहा। ऐसे में कुछ शेयरों ने न केवल बेंचमार्क इंडिसिस (सूचकांक) को तोड़ा बल्कि अपने शेयर होल्डर्स को खूब रिटर्न दिया। आज उन्हें स्टॉक के बारे में बताते हैं, जिन्होंने एक महीने में निवेशकों का पैसा डबल कर दिया। 

1- शेयर होल्डर्स को एक महीने में डबल पैसा कर देने वाली कंपनी में पहला नाम Margo Finance का है। इसका जुलाई 2021 में फाइनेंशियल स्टॉक 9 रुपए 78 पैसे प्रति स्टॉक से बढ़कर 26 रुपए 73 पैसे हो गया। यानी शेयर होल्डर्स को 173 प्रतिशत का फायदा मिला।  

2- दूसरा नाम Goodluck India का है। इस इंजीनियरिंग स्टॉक ने जुलाई में 105.10 रुपए प्रति स्टॉक से बढ़कर 287.45 के लेवल पर पहुंचा। इसने अपने शेयर होल्डर्स को 173.50 प्रतिशत रिटर्न दिया। इस शेयर ने पिछले 5 ट्रेड सेशन में अपने शेयर होल्डर्स को 30% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

KFC, Pizza Hut, Costa Coffee के साथ कमाई का मौका, जानें इनके IPO में कितना पैसा लगाकर ले सकते हैं बंपर मुनाफा

पैसे डबल करने का मौका: 4 अगस्त को एक साथ 4 IPO आ रहे हैं, जानें कितना पैसा लगाकर कर सकते हैं डबल कमाई

3- तीसरा नाम Binayak Tex Processors का है। इस फैब्रिक मिल का स्टॉक प्राइज 453.60 प्रति शेयर था, जो एक महीने में बढ़कर 1202.70 रुपए पहुंच गया। इसने अपने शेयर होल्डर्स को  लगभग 165% का फायदा दिया है। 

4- चौथा नाम Unison Metals का है। इस स्टॉक ने इस महीने 27.30 प्रति स्टॉक से 71.85 प्रति स्टॉक का सफर तय किया। यानी शेयर होल्डर्स को 163% का फायदा हुआ। अगर हफ्ते की बात करें तो पिछले हफ्ते इस शेयर ने लगभग 21.50% का रिटर्न दिया है।

5- पांचवां नाम Gita Renewable Energy का है। पिछले एक महीने में यह ऊर्जा स्टॉक 156% से अधिक बढ़ गया। जुलाई 2021 में इसके शेयर की कीमत 79.40 प्रति शेयर थी, जो बढ़कर 203.85 प्रति स्टॉक हो गई। 

शेयर होल्डर्स को कितना फायदा हुआ?
अब ऊपर बताए गए कंपनियों से शेयर होल्डर्स को फायदे की गणित समझना है तो उसे भी आसान भाषा में बताते हैं। मान लीजिए किसी ने मार्गो फाइनेंस में 1 लाख रुपए लगाए तो उसे 2.73 लाख रुपए वापस मिलेंगे। वहीं गुडलक इंडिया स्टॉक में 1 लाख रुपए लगाने वाले को 2.735 लाख, बिनायक टेक्स प्रोसेसर्स शेयरों में 2.65 लाख रुपए मिलेंगे।

Share this article
click me!