फ्लिपकार्ट का ग्राहकों के लिए जोरदार धमाका, 6 दिन चलने वाली सेल में मिलेगी 90 प्रतिशत तक की छूट

फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स ऑफर्स की बौछार कर रही है। इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सेल शुरू करने की एलान किया है।

नई दिल्ली. फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए ई-कॉमर्स ऑफर्स की बौछार कर रही है। इसी कड़ी में फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने भी अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सेल शुरू करने की एलान किया है। यह सेल 'फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल' (Flipkart Big Billion Days Sale) के नाम से 29 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक चलेगी। 6 दिन चलने वाली इस सेल में स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जाएगी। कुछ कंपनियां इस सेल में अपने नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेंगी।

दिग्गज सेलेब्रिटी कर रहे प्रमोशन
29 सितंबर रात 12 बजे से शुरू हो रही 'फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल' में फ्लिपकार्ट ने ऑनलाइन शॉपिंग के लिए 30,000 किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ा है। ब्रॉन्ड्स के प्रमोशन के लिए बॉलीवुड के दिग्गज सितारों अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, पी. राजकुमार, महेश बाबू और आलिया भट्ट के साथ एग्रीमेंट किया है। फिल्मी सितारों के अलावा क्रिकेटर्स भी फ्लिपकार्ट की इस सेल का प्रमोशन करते नजर आएंगे जिसमें विराट कोहली और एमएस धोनी भी का नाम शामिल हैं।

Latest Videos

सेल में ये प्रॉडक्ट सबसे ऊपर
फ्लिपकार्ट की इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक आइटम 'स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी' सबसे ऊपर हैं। जिन पर कंपनियां बड़े डिस्काउंड ऑफर कर रही हैं। इनके अलावा कपड़े, होम अप्लाइंसेज़, फर्नीचर, ब्यूटी प्रोडक्ट, स्पोर्ट्स प्रोडक्ट, खिलौने, किताबें, स्मार्ट डिवाइसेज़, पर्सनल केयर अप्लाइंसेज, ट्रैवल पैकेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ एंड एक्सेसरीज़ पर भी कई तरह के ऑफर्स लॉन्च किए जाएंगे।

बड़े ऑफर्स के साथ कैशबैक भी
'फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल' में ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स के साथ कैशबैक भी दिया जाएगा। वहीं एक्सिस बैंक के डेबिट कार्ड और ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत की अलग से छूट दी जाएगी। यहां नो कॉस्ट EMI फाइनेंस की भी सुविधा दी जाएगी।

सुबह 12 से रात 2 मिलेगा एक्स्ट्रा डिस्काउंट
'फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल' में सुबह 12 बजे से रात के 2 बजे तक शॉपिंग करने पर फ्लिपकार्ट की तरफ से ग्राहकों को कुछ अलग से भी फायदा दिया जाएगा। कॉम्बो डील में 4 प्रोडक्ट्स की खरीद पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा डिस्काउंट का एलान किया है। साथ ही यदि आप 1999 रुपये तक की खरीद करते हैं तो आपको 15 प्रतिशत और 1499 की खरीद पर 10 प्रतिशत की एक्स्ट्रा छूट दी जाएगी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर