फोर्ब्स: मुकेश अंबानी की संपत्ति में 20 हजार करोड़ की बढ़ोतरी, टॉप-10 से बाहर हुए अजीम प्रेमजी

Published : Oct 12, 2019, 03:27 PM ISTUpdated : Oct 12, 2019, 03:35 PM IST
फोर्ब्स: मुकेश अंबानी की संपत्ति में 20 हजार करोड़ की बढ़ोतरी, टॉप-10 से बाहर हुए अजीम प्रेमजी

सार

फोर्ब ने इस साल की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल सबसे अमीर भारतीय घोषित किए गए हैं। उनकी संपत्ति 51.4 अरब डॉलर यानी 3.65 लाख करोड़ रुपए है। 

नई दिल्ली. फोर्ब्स ने इस साल की अपनी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी लगातार 12वें साल सबसे अमीर भारतीय घोषित किए गए हैं। उनकी संपत्ति 51.4 अरब डॉलर यानी 3.65 लाख करोड़ रुपए है। उनके बाद दूसरे पायदान पर अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी हैं। वे पिछले साल 10वें स्थान पर थे। उनकी संपत्ति 2018 के 86,870 करोड़ से बढ़कर 1,11,424 करोड़ पहुंच गई। तीसरे स्थान पर अशोक लीलैंड कंपनी के मालिक हिंदुजा ब्रदर्स हैं। इसके अलावा पलोंजी मिस्त्री, उदय कोटक, शिव नादर राधाकिशन दमानी, गोदरेज परिवार, लक्ष्मी मित्तल और कुमार बिड़ला टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे। 

34 करोड़ जियो यूजर्स
फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, इस साल मुकेश अंबानी की संपत्ति में 4.1 अरब डॉलर यानी लगभग 20 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस मुनाफे के पीछे उनकी महात्वाकांक्षी योजना जिओ का बड़ा हाथ रहा, जिसके 34 करोड़ यूजर्स हैं और वो अब भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है। 

टॉप-10 से बाहर हुए अजीम प्रेमजी 
फोर्ब्स की रिच लिस्ट के टॉप-10 से विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस साल बाहर हो गए। पिछले साल वे दूसरे स्थान पर थे। अपनी संपत्ति दान करने के बाद अब वे इस लिस्ट में 17वें स्थान पर हैं। बता दें कि उनकी संपत्ति पिछले साल के 1.53 लाख करोड़ रुपए से घटकर 51,104 करोड़ रुपए पहुंच गई। उनके अलावा आर्सेलर मित्तल के चेयरमैन और सीईओ लक्ष्मी मित्तल की संपत्ति भी पिछले साल 1.33 लाख करोड़ रुपए थी जो घटकर 73,817 करोड़ रुपए है। 

अर्थव्यवस्था में गिरावट से घटी संपत्ति
भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट के चलते पिछले साल के मुकाबले इस साल अमीरों की संपत्ति कमी देखी गई है। फोर्ब्स के मुताबिक, अमीरों की कुल संपत्ति में 8% की गिरावट के साथ 452 अर डॉलर यानी 32 लाख करोड़ रुपए रह गई है। इतना ही नहीं देश के 100 सबसे अमीर भारतीयों में से आधे अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट हुई है। 14 से ज्यादा अमीरों की दौलत 1 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गई है। बता दें कि पिछले साल की टॉप-100 सूची से 9 लोग बाहर हुए हैं।

टॉप-10 अमीर बिजिनेस मैन

रैंक नामनेट वर्थ (करोड़ डॉलर में) कंपनी
1मुकेश अंबानी5140रिलायंस इंडस्ट्रीज
2गौतम अडाणी1570अडाणी पोर्ट्स
3हिन्दुजा ब्रदर्स1560अशोक लेलैंड
4पी मिस्त्री   1500शापूर्जी पलोंजी ग्रुप
5उदय कोटक 1480कोटक महिंद्रा बैंक
6शिव नाडर1440एचसीएल टेक्नोलॉजी
7राधाकृष्णन दमानी1430एवेन्यू सुपरमार्ट
8गोदरेज फैमिली1200 गोदरेज ग्रुप
9लक्ष्मी मित्तल1050आर्सेलर मित्तल
10कुमार बिरला960आदित्या बिरला ग्रुप

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें