Gautam Adani बने दुनिया के 5वें सबसे अमीर कारोबारी, जानिए बिल गेट्स से कितने रह गए पीछे

गौतम अडानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं। जिनकी सात कंपनियों के शेयरों में साल 2022 में काफी इजाफा देखने को मिला है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इस साल 19 से 195 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

बिजनेस डेस्क। इस महीने की शुरूआत में एशिया के सबसे अमीर कारोबारी बनने के बाद गौतम अडानी अब दुनिया के टॉप पांच अमीरों में शुमार हो गए हैं। उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े इंवेस्टर वॉरेन बफे को पछाड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। वैसे दोनों के बीच का अंत दो बिलियन डॉलर से भी कम का है। फोब्र्स की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को गौतम अडानी की कुल नेटवर्थ 123 अरब डॉलर है। जबकि वॉरेन बफे 121.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के 6वें सबसे अमीर कारोबारी हैं।

कंपनियों के शेयरों में इजाफा
गौतम अडानी अडानी ग्रुप के चेयरमैन हैं। जिनकी सात कंपनियों के शेयरों में साल 2022 में काफी इजाफा देखने को मिला है। अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में इस साल 19 से 195 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। इस साल गौतम अडानी ने ग्रीन एनर्जी, मीडिया, एयरपोर्ट के कारोबार में काफी विस्तार किया है। इस महीने की शुरुआत में, संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस के भाई द्वारा संचालित अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी ने अडानी की तीन ग्रीन एनर्जी केंद्रित फर्मों में 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया। उन्होंने कहा है कि वह रेनेवेबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स में 70 अरब डॉलर तक के निवेश के लक्ष्य के साथ ग्रील एनर्जी का दुनिया का सबसे बड़ा प्रोड्यूसर बनना चाहते हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Gautam Adani Net Worth में हुआ 68 हजार करोड़ रुपए का इजाफा, बन गए दुनिया के 6 वें सबसे अमीर शख्स

कोविड के दौरान हुआ उनकी नेटवर्थ में इजाफा
कपड़ा व्यापारी के बेटे गौतम अडानी ने बीच में ही कॉलेज छोड़ दिया था और 1988 में एक कमोडिटी एक्सपोर्ट फर्म शुरू की। 2008 तक, वह एक अरबपति बने और, पहली बार फोर्ब्स रैंक में शामिल हुए, जिसकी अनुमानित कीमत 9.3 बिलियन डॉलर थी। भारत के दूसरे सबसे व्यस्त मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में 74 फीसदी हिस्सेदारी की 2020 की खरीदने और सॉफ्टबैंक के 3.5 बिलियन डॉलर की खरीद जैसे प्रमुख अधिग्रहणों के साथ साम्राज्य का विस्तार करने के बाद, उनका नेटवर्थ वास्तव में कोविड -19 महामारी की शुरुआत में शुरू हुआ। सिर्फ दो साल पहले उनकी नेटवर्थ  8.9 बिलियन डॉलर थी। जो कि मार्च 2021 में अनुमानित 50.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई। फिर मार्च 2022 तक लगभग दोगुनी होकर अनुमानित 90 बिलियन डॉलर हो गई।

यह भी पढ़ेंः- UAE की कंपनी के 2 बिलियन डाॅलर के निवेश पर Adani Group के शेयरों में जबरदस्त तेजी

मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे
मौजूदा समय में गौतम अडानी की अनुमानित नेटवर्थ 123बिलियन डॉलर हैै। जिसके बाद वो भारत ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने अपने ही हमवतन कारोबारी मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा है। जिनके पास मौजूदा समय में 103.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ है। इसका मतलब है कि गौतम अडानी के पास मुकेश अंबानी के मुकाबले करीब 20 अरब डॉलर ज्यादा संपत्ति है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट के बीच शुक्रवार को प्रसिद्ध निवेशक वॉरेन बफे की कंपनी बर्कशायर हैथवे के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से वो गौतम अडानी से पीछे हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- अडानी ग्रुप का एम-कैप 200 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, जानिए निवेशकों को कैसे बनाया अमीर

ये हैं दुनिया के पांच सबसे अमीर
फोब्र्स के रीयल-टाइम अरबपति ट्रैकर के अनुसार, अडानी की तुलना में अब केवल चार लोग माइक्रोसॉफ्ट कोफाउंडर बिल गेट्स (अनुमानित 130.2 बिलियन डॉलर), फ्रांसीसी लक्जरी सामान किंग बर्नार्ड अरनॉल्ट (167.9 बिलियन डॉलर), अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (170.2 बिलियन डॉलर) और टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क (269.7 बिलियन डॉलर) अमीर हैं।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'