कोरोना काल में 10 गुना बढ़ी गौतम अडानी की दौलत, एलन मस्‍क से कर रहे हैं सीधा मुकाबला

गौतम अडानी (Gautam Adani) दौलत बढ़ाने की तेजी के मामले में उनकी सीधी टक्‍कर एलन मस्‍क (Elon Musk) से देखने को मिल रही है। क्‍योंकि अप्रैल 2020 से दोनों अरबपतियों की दौलत में करीब 10 गुना की ही तेजी देखने को मिली है।

 

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2022 9:18 AM IST / Updated: Feb 08 2022, 02:51 PM IST

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स बनने के साथ दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट में भी आ गए हैं। फोर्ब्‍स के आंकड़ों के अनुसार कोरोना काल में अडानी की दौलत (Gautam Adani Net Worth) में करीब 10 गुना का इजाफा हुआ है। खास बात तो ये है कि गौतम अडानी दौलत बढ़ाने की तेजी के मामले में उनकी सीधी टक्‍कर एलन मस्‍क (Elon Musk) से देखने को मिल रही है। क्‍योंकि अप्रैल 2020 से दोनों अरबपतियों की दौलत में करीब 10 गुना की ही तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी ओर गौतम अडानी इस साल भी तेजी के साथ अपनी दौलत में इजाफा करने में जुटे हैं। जबकि एलन मस्‍क इस मामले में गौतम अडानी से काफी पीछे हैं। आइए आपको फोर्ब्‍स के आंकड़ों को देखते हैं कि आख‍िर कोरोना काल में गौतम अडानी की गौतम में कितना इजाफा देखने को मिला है।

गौतम अडानी की दौलत में 10 गुना का इजाफा
कोरोना काल में दुनियाभर के अरबपतियों की दौलत में इजाफा देखने को मिला है। जिसमें गौतम अडानी का नाम भी शामिल है। फोर्ब्‍स के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में गौतम अडानी की कुल तौलत 8.9 बिलियन डॉलर थी। जो फरवरी 2022 में 90.3 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई है। इसका मतलब है कि 22 महीनों में ही गौतम अडानी की दौलत में 10 गुना का इजाफा देखने को मिला है। जबकि 10 महीनों की बात करें तो करीब 40 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। अप्रैल 2021 में गौतम अडानी की दौलत 50.5 बिलियन डॉलर हो चुकी थी।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी बने एश‍िया के सुपर रिच, मुकेश अंबानी को छोड़ा पीछे

कंपन‍ियों के शेयरों में तेजी से बढ़ी दौलत
गौतम अडानी की कंपन‍ियों के शेयरों में तेजी आने से गौतम अडानी की नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों पर बात करें तो अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर 129 रुपए से 1700 रुपए प्रत‍ि शेयर यानी 1200 फीसदी से ज्‍यादा उछल चुके हैं। जबकि अडानी पोर्ट के शेयर 245 रुपए से 715 रुपए प्रत‍ि शेयर पर आ गए हैं। वहीं जबकि अडानी पॉवर के शेयरों में अप्रैल 2020 के बाद करीब 4 गुना तेजी देखने को मिल चुकी है। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में अप्रैल 2020 के बाद से 916 फीसदी का उछाल देखने को मिल चुका है। वहीं अडानी ग्रीन के शेयरों में 22 महीने में 1184 फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि अडानी टोटल ग्रीन के शेयरों में लिस्‍टिंग डे 405 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

यह भी पढ़ें:- Adani Wilmar Share Price ने निवेशकों की कराई अच्‍छी कमाई, 2.21 लाख रुपए से ज्‍यादा हो गई 845 शेयरों की वैल्यू

एलन मस्‍क को दे रहे हैं टक्‍कर
दौलत बढ़ाने की तेजी के मामले में गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क को टक्‍कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं। फोर्ब्‍स के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2020 में 24.6 बिलियन डॉलर थी। जो आज 236 बिलियन डॉलर पहुंच चुकी है। इस दौरान इनकी भी नेटवर्थ में भी करीब 10 गुना की तेजी देखने को मिल चुकी है। जबकि अप्रैल 2021 में एलन मस्‍क की नेटवर्थ 151 बिलियन डॉलर थी। वैसे नवंबर के पहले महीने में एलन मस्‍क की नेटवर्थ 340 अरब डॉलर और जनवरी 2022 के शुरूआती दिनों में 304 अरब डॉलर थी, लेकिन इस साल टेस्‍ला के शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से मस्‍क की नेटवर्थ तीन महीने में करीब 100 अरब डॉलर कम हो चुकी है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया