गौतम अडानी ने गिरवी रख दिया 1 लाख करोड़ रुपए का शेयर, जानें बिजनेसमैन ने क्यों लिया यह फैसला

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी ने अपने करोड़ों के शेयर को गिरवी रख दिया है। उन्होंने यह फैसला ऐसे वक्त में लिया है, जब उनकी कंपनियां नए सेक्टर में इंटर करने में जुटी है। 

Moin Azad | Published : Sep 21, 2022 1:14 PM IST

बिजनेस डेस्कः जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी (Gautam Adani) को अपने शेयर को गिरवी रखना पड़ गया। गौतम अडानी के इस फैसले के कारण शेयर बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म है। आपको जानकारी दें कि गौतम अडानी ने हाल ही में एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा किया है। अधिग्रहण पूरा किए हुए अभी एक सप्ताह भी नहीं हुआ है कि गौतम अडानी ने दोनों कंपनियों के लगभग 1 लाख करोड़ रुपये के शेयर गिरवी रख दिए हैं। ब्लूमबर्ग ने अपने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। 

ब्लूमबर्ग ने जारी किया रिपोर्ट
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक डॉएचे बैंक एजी की हॉन्ग कॉन्ग की एक ब्रांच ने भारत के शेयर बाजार में एक इंफॉर्मेशन भेजी। इस सूचना में दिया था कि एसीसी सीमेंट्स की लगभग 57 प्रतिशत और अंबुजा सीमेंट्स की लगभग 63 प्रतिशत शेयर होल्डिंग को कुछ खास लेंडर्स और अन्य वित्तीय पार्टियों के लिए प्रतिबंधित किया गया है। इसी से पूरे मामले का खुलासा हुआ। 

Latest Videos

नए सेक्टर में कंपनी रख रही है कदम
जानकारी दें कि इन शेयरों को गौतम अडानी ने ऐसे वक्त में गिरवी रखा है, जब अडानी ग्रुप की लगभग सभी कंपनी लगातार अन्य नए सेक्टर में इंट्री कर रही है। हाल के दिनों में सीमेंट, ग्रीन एनर्जी के साथ-साथ मीडिया सेक्टर में भी गौतंम अडानी की कंपनियां इंटर कर रही है। तेजी से हो रहे विस्तार के कारण गौतम अडानी पर बोझ बढ़ गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्हीं कारणों से गौतम अडानी ने अपने करोड़ों के शेयर गिरवी रख दिए हैं। बता दें कि अडानी ग्रुप ने अपनी कुछ लिस्टेड कंपनियों में गिरवी रखे हिस्से को थोड़ा कम करने के लिए यह कदम उठाया है। 

यह भी पढ़ें- Ratan Tata को PM Cares Fund का बनाया गया ट्रस्टी, इन दिग्गजों को भी किया गया शामिल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया