साल की शुरूआत में दुनिया के इन दिग्‍गजों ने गंवाई सबसे ज्‍यादा संपत्‍त‍ि, गौतम अडानी के नाम रहा पहला महीना

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaires Index) के आंकड़ों के अनुसार 2022 में दुनिया के टॉप 15 अमरों में सबसे ज्‍यादा इजाफा गौतम अडानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Net Worth) में देखने को मिला है। जबकि एलन मस्‍क की नेटवर्थ (Elon Musk Net Worth) को सबसे ज्‍यादा नुकसान हुआ है।

बिजनेस डेस्‍क। दुनिया के अरबपति दिग्‍गजों में गौतम अडानी (Gautam Adani Net Worth) ही इकलौते ऐसे अरबपति हैं जिन्‍होंने एक महीने में 10 अरब डॉलर से ज्‍यादा संपत्‍त‍ि का इजाफा किया है। टॉप 15 में सिर्फ 5 ऐसे अरबपति हैं जिनकी नेटवर्थ में तेजी देखने को मिली है। गौतम अडानी के बाद इस फेहरिस्‍त में दूसरा सबसे बड़ा नाम वॉरेन बफे (Warren Buffet Net Worth) हैं। जबकि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani Net Worth) पांचवें नंबर है, जिन्‍होंने 2022 में अपनी नेटवर्थ में इजाफा किया है। इसके विपरीत एलन मस्‍क (Elon Musk Net Worth) और चीन के अरबपति शेनपेंग झाओ की नेटवर्थ में 20 अरब डॉलर से ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर किसी नेटवर्थ में कितनी तेजी और कितनी गिरावट देखने को मिली है।

गौतम अडानी का जलवा
दुनिया के अरबपतियों की लिस्‍ट में गौतम अडानी भले ही 12वें पायदान पर हों, लेकिन वो साल का पहला महीना बीत जाने के बाद एक मामले में सभी पछाड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस साल या यूं पहले महीने में ही अपनी नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा इजाफा किया है। ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स के अनुसार गौतम अडानी दुनिया के इकलौते ऐसे अरबपति है जिनके नेटवर्थ में 10 अरब डॉलर से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है। फ्रेश डाटा के अनुसार गौतम अडानी की नेटवर्थ में अभी तक  11.5 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी बात उनकी कुल नेटवर्थ 88 अरब डॉलर हो गई है।

Latest Videos

इन अरबपतियों को हुआ सबसे ज्‍यादा फायदा

अरबपति का नामइस साल इजाफा    कुल नेटवर्थ
गौतम अडानी USD 11.5B  USD 88B
वॉरेन बफे USD 6.78B   USD 116B
लैरी पेजUSD 2.21B USD 131B
सर्जी ब्रिनUSD 2.02B USD 126B
मुकेश अंबानीUSD 208M USD 90.2B


इन अरबपतियों की नेटवर्थ में भी हुआ इजाफा
वहीं दूसरी ओर जिन अरबपतियों की नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा इजाफा देखने को मिला है उनमें दूसरा सबसे बड़ा नाम वॉरेन बफे का है, जिनकी नेटवर्थ में  6.78 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और उनकी कुल नेटवर्थ 116 अरब डॉलर है वो दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्‍स हैं। लैरी पेज और सर्जी बिन की नेटवर्थ में 2 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों की नेटवर्थ 131 बिलियन डॉलर और 126 बिलियन डॉलर हो गई चुकी है। वहीं मुकेश अंबानी भारत की नहीं एश‍िया के सबसे ये अमीर शख्‍स हैं की नेटवर्थ में 208 मि‍लियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 90.2 बिलियन डॉलर हो गई है।  

इन अरबपतियों को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान

अरबपति का नाम    इस साल नुकसान    कुल नेटवर्थ
एलन मस्‍कUSD 35.9B USD 234B
शेनपेंग झाओUSD 22.5B USD 73.4B
जेफ बोजोसUSD 16.5B  USD 176B
फ्रेंकॉयस बेटनकोर्टUSD 8.51B USD 85.1B
स्‍टीव बॉल्‍मरUSD 7.57B USD 112B

इनकी नेटवर्थ में बड़ी गिरावट
ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स के अनुसार 2022 में अभी तक नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा गिरावट दुनिया की सबसे बड़ी ईवी कंपनी टेस्‍ला के सीईओ एलन की नेटवर्थ में देखने को मिला है। इस साल उनकी नेटवर्थ में 35.9 रब डॉलर गंवा चुके हैं। जिसके बाद कुन की कुल नेटवर्थ 234 अरब डॉलर हो गई है। जबकि चीनी अरबपति शेनपेंग झाओ की नेटवर्थ में 22.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 73.4 अरब डॉलर हो गई है। जेफ बेजोस को 16.5 अरब डॉलर, फ्रेंकॉयस बेटनकोर्ट को 8.51 अरब डॉलर और स्‍टीव बॉल्‍मर को 7.57 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC