LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बाजार में होगी सूचीबद्ध

Published : Feb 01, 2020, 03:47 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 03:49 PM IST
LIC में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बाजार में होगी सूचीबद्ध

सार

सरकार ने अपने विनिवेश कार्यक्रम के तहत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) में अपनी कुछ हिस्सेदारी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए बेचने की घोषणा की है

नई दिल्ली: सरकार ने अपने विनिवेश कार्यक्रम के तहत देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( LIC) में अपनी कुछ हिस्सेदारी आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के जरिए बेचने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में 2020-21 का बजट भाषण पढ़ते हुए यह प्रस्ताव किया। उन्होंने कहा कि एलआईसी ( LIC) को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध कराया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सूचीबद्धता से कंपनियों में वित्तीय अनुशासन बढ़ता है।

IPO द्वारा बेचेगी  हिस्सा 

सीतारमण ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया गया है। सीतारमण ने बताया कि IPO द्वारा LIC में सरकार अपनी शेयर पूंजी का हिस्सा बेचने का प्रस्ताव रखा है। यह पहली बार नहीं है जब सरकार हिस्सेदारी बेचने की बात कर रही हो इससे पहले सरकार ने हाल ही में एयर इंडिया में 100 प्रति हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया था। 

गौरतलब है कि LIC पूरी तरह से सरकारी संस्था है जिसकी स्थापना साल 1956 में हुई थी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

Recommended Stories

तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग
सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!