Gold Silver Price Today: सोने-चांदी का रेट घटा, जानें अब कितनी है कीमत

सोने चांदी के रेट में बुधवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। सोना 10 ग्राम की कीमत 50,702 और चांदी 60,765 रुपये प्रति किलो के रेट हो गई है। सोना 423 रुपए सस्ता हुआ है। 

नई दिल्लीः सर्राफा बाजारों (Bullion Markets) में बुधवार को सोने-चांदी (Gold Silver Rate) के रेट में बड़ी गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में चांदी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले 556 रुपये सस्ती होकर 60,765 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं,  24 कैरेट शुद्ध सोना 423 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 50,702 रुपये के रेट से खुला। अब सोना अपने उच्चतम रेट से आज 5424 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता मिल रहा है तो चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट से 15232 रुपये सस्ती।

सोने का रेट हुआ कम
आज  24 कैरेट सोना 3 फीसद GST के साथ 52,223 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, GST जोड़ने के बाद चांदी की कीमत 62,587 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वेलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 57,445 रुपये में देगा। सोने से बने जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38,027 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39167 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर यह 43,084 रुपये का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29661 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ यह 30,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33,605 रुपये का पड़ेगा। 

Latest Videos

IBJA का रेट देशभर में सामान्य
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50,499 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57,215 रुपये  प्रति 10 ग्राम के रेट से। वहीं,  22 कैरेट सोने का भाव  46,443 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। तीन फीसद GST के साथ यह 47,836 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी  मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोड़ने पर करीब 52,619 रुपये का पड़ेगा। बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार