Gold And Silver Price : सोना की शुरूआत हुई सुस्‍त, चांदी में 200 रुपए की गिरावट

Published : Jan 03, 2022, 09:14 AM ISTUpdated : Jan 03, 2022, 09:47 AM IST
Gold And Silver Price : सोना की शुरूआत हुई सुस्‍त, चांदी में 200 रुपए की गिरावट

सार

Gold and Silver Price:  मल्‍टी कमोड‍िटी मार्केट में सोना 49 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 48050 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ ओपन हुआ। जबकि चांदी की कीमत बीते शुक्रवार के मुकाबले 205 रुपए की गिरावट के साथ 62465 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुआ है।  

Gold And Silver Price Today: सोमवार 2 जनवरी 2022 यानी साल के पहले कारोबारी दिन सोना और चांदी गिरावट के साथ ओपन हुए। मल्‍टी कमोड‍िटी मार्केट में सोना 49 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 48050 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ ओपन हुआ। जबकि चांदी की कीमत बीते शुक्रवार के मुकाबले 205 रुपए की गिरावट के साथ 62465 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुआ है। जबकि विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है। न्‍यूयॉफर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोना 1826 डॉलर प्रत‍ि ओंस और चांदी 23.16 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर हैं।   

सोने की कीमत में गिरावट
पहले बात सोने की करें तो भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में यानी 9 बजकर 35 मिनट पर सोने की कीमत 37 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी स्‍तर के दौरान आज सोना 48030 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। बीते शुक्रवार को सोना 48099 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ था। 2021 में सोने ने 4 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न है। जोकि बीते 6 सााल का सबसे खराब रिटर्न है।  

चांदी की कीमत में भी गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें तो वायदा बाजार में गिरावट का माहौल बना हुआ है। आंकड़ों अनुसार सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर चांदी 230 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 62430 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। कारोबारी स्‍तर के दौरान आज चांदी की कीमत 62351 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के स्‍तर पर पहुंचा था। आपको बता दें क‍ि शुक्रवार को चांदी 62660 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई थी। 2021 में चांदी ने निवेशकों को 9 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है।

यह भी पढ़ें

Petrol Diesel Price Today, 03 Jan 2022: दो महीने से फ्यूल प्राइस अनचेंज्‍ड, क्रू्ड ऑयल हुआ महंगा

पटरी पर लौटी सिंगापुर की जीडीपी, 2021 में देखने को मिली दशक में सबसे तेज रफ्तार

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर