Gold and Silver Price: गहनों की खरीदारी का यही है सही वक्त, 5200 रुपया सस्ता है सोना

Published : May 24, 2022, 04:34 PM IST
Gold and Silver Price: गहनों की खरीदारी का यही है सही वक्त, 5200 रुपया सस्ता है सोना

सार

शादी का सीजन है। जाहिर है सोने-चांदी की खरीदारी भी होगी। अगर आप भी सोने-चांदी के गहनों की खरीदारी करने का मन बना चुके हैं, तो यही सही वक्त है। सोने का रेट सस्ता है। लेकिन यह रेट कभी भी बढ़ सकता है। 

नई दिल्लीः शादी का सीजन आ चुका है। ऐसे में जल्द ही गहना खरीद लें क्योंकि सोने का रेट सस्ता है। सोने और चांदी के रेट में एक बार फिर गिरावट आई है। अभी सोना 51000 रुपया प्रति 10 ग्राम और चांदी 62000 रुपए प्रति किलो मिल रहा है। शादी विवाह के वक्त में सोने और चांदी का रेट (Gold and Silver Price) गिरने से लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। लोग काफी खरीदारी भी कर रहे हैं। अभी सोना ऑलटाइम हाई रेट से 5200 रुपए और चांदी 18000 रुपए सस्ता है। सर्राफा बाजार में आई इस गिरावट से ग्राहकों में खुशी का माहौल है। लेकिन यह माहौल ज्यादा दिन नहीं रहेगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो जल्द ही सोने का रेट महंगा हो सकता है।

पिछले सप्ताह गोल्ड का रेट
सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह भी सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी नरमी दर्ज की गई थी। शुक्रवार को सोने के दाम में 345 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। चांदी 917 रुपए प्रति किलो महंगी हुई। शुक्रवार को सोने का रेट 51027 रुपया प्रति 10 ग्राम था। गुरुवार को सोना 399 रुपया प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50682 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं शुक्रवार को चांदी (Silver Price) 917 रुपये महंगा होकर 62004 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले गुरुवार को चांदी (Silver Price) 60 रुपये सस्ता होकर 61087 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

2020 में था सोने का ऑलटाइम हाई रेट
शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 345 रुपये महंगा होकर 51027 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 344 महंगा होकर 50823 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 316 महंगा होकर 46741 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 268 रुपये महंगा होकर 38270 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 202 रुपये महंगा होकर 29851 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस तेजी के बाद भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5173 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा था। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17976 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव
रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण सर्राफा बाजार में हलचल मची है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में उतार-चढ़ाव के बीच भारत ही पूरे विश्व के सर्राफा बाजार में हलचल है। आपको बता दें कि अगर आपको घर बैठे ही सोने का रेट जानना है तो आपको 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना होगा। इससे आपको मैसेज के जरिये सोने का रेट बता दिया जाएगा। 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें