
नई दिल्लीः क्या आपका भी सेविंग अकाउंट पोस्ट ऑफिस (Post Office) में है, तो यह खबर आपके लिए है। पोस्ट ऑफिस में सेविंग अकाउंट रखनेवाले ग्राहकों को भी बैंक के ग्राहकों के समान ही आरटीजीएस (RTGS) और एनईएफटी (NEFT) की सुविधा मिलेगी। आप भी आरटीजीएस और एनईएफटी के जरिये रुपए ट्रांसफर कर सकेंगे। पोस्ट ऑफिस ने इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया था। 17 मई को जारी इस सर्कुलर में कहा गया था कि 18 मई 2022 से पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होल्डर्स को एनईएफटी की सुविधा मिलेगी। इसके बाद 31 मई से आरटीजीएस की सुविधा शुरू हो जाएगी। अभी आप एनईएफटी का लाभ उठा सकते हैं, वहीं आरटीजीएस की सुविधा के लिए कुछ दिन और इंतजार करना होगा।
क्या है RTGS और NEFT
आरटीजीएस यानी रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट के जरिए आप आसानी से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके जरिए रियल टाइम में पैसा ट्रांसफर किया जाता है। आरटीजीएस में कम से कम 2 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। अधिकतम ट्रांसफर की कोई लिमिट नहीं है। आरटीजीएस के जरिए आप एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। एनईएफटी यानी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर पेमेंट करने का एक और इलेक्ट्रॉनिक मोड है। यह सेवा साल के 365 दिन और 24 घंटे उपलब्ध है। आप आसानी से अपने पैसों को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
आईएफएससी कोड होगा अलग
पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के ग्राहकों के लिए एक ही आईएफएससी कोड होगा, जो सभी ब्रांच और पोस्ट ऑफिस के लिए लागू होगा। पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक के ग्राहकों के लिए आईएफएससी कोड IPOSOOOODOP होगा। पोस्ट ऑफिस को सभी सेविंग, पीपीएफ और एसएसए पासबुक के पहले पेज पर आईएफएससी कोड प्रिंट करना होगा। पोस्ट ऑफिस का एनईएफटी चार्ज 10,0001 रुपए के लिए 2.50 रुपया प्लस जीएसटी होगा। 10 हजार से 1 लाख रुपए तक फंड ट्रांसफर करने पर 5 रुपए प्लस जीएसटी, 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक फंड ट्रांसफर करने पर 15 रुपए प्लस जीएसटी और 2 लाख रुपए से अधिक फंड ट्रांसफर करने पर 25 रुपए प्लस जीएसटी देना होगा। पोस्ट ऑफिस की ब्रांच से एनईएफटी करने के लिए ग्राहक के पास एक्टिव पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट होना जरूरी है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News