
Gold And Silver Price Today: भारत से लेकर विदेशी बाजारों तक सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें नए वैरिएंट का असर ज्यादा ना होने वैक्सीन की प्रोपर सप्लाई जारी रहने के कारण सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price) में हल्की स्थिरता देखने को मिल रही है। दूसरी ओर डॉलर इंडेक्स भी मजबूत होने के कारण कीमती धातुओं में दबाव देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत (Gold Silver Price) में और गिरावट देखने को मिल सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर विदेशो से लेकर भारत तक में सोना और चांदी की कीमत कितनी हो गई हैं।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो सोने की कीमत में 2 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 1770.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी गिरकर 21.88 डॉलर पर आ गई है जो कल तक 22 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही थी। वहीं यूरोप के मार्केट में सोने की कीमत 1.67 यूरो प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1571.22 यूरो प्रति ओंस कारोबार कर रहीर है। जबकि चांदी के दाम 19.42 यूरो प्रति ओंस पर है। ब्रिटेन के बाजार ममें सोने की कीमत 1.29 पाउंड प्रति ओंस की गिरावट पर कारोबार कर रहा है। जिसके बाद दाम 1337.09 पाउंड प्रति ओंस पर आ गए हैं। जबबकि चांदी की कीमत 16.52 पाउंड प्रति ओंस पर हैं।
भारत में सोने के दाम
भारत के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी इंडेक्स में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार सोना सुबह 10 बजकर 55 मिनट पर 62 रुपएि दस ग्राम की गिरावट के साथ 48010 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47990 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के निचले स्तर आए। वैसे आज सोना बाजार में 48039 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले सोना 48072 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी की कीमत में गिरावट
भारत के मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। आंकड़ों के अनुसार मौजूदा समय यानी 10 बजकर 55 मिनट पर चांदी की कीमत 189 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 60629 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। जबकि आज चांदी 60733 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी और 60574 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के निचले लेवल पर आ आई। एक दिन पहले चांदी 60818 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।