Gold And Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी में आई तेजी, जानिए फ्रेश प्राइस

Published : Dec 23, 2021, 10:48 AM IST
Gold And Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोना और चांदी में आई तेजी, जानिए फ्रेश प्राइस

सार

Gold And Silver Price Today: सोना (Gold Price Today) जहां 100 रुपए से ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी (Silver Price Today) में 250 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रही है।  

Gold And Silver Price Today: 23 दिसंबर यानी गुरुवार को फ‍िर से सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में तेजी देखने को मिल रही है। सोना (Gold Price Today) जहां 100 रुपए से ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी (Silver Price Today) में 250 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। सोने के दाम 1800 डॉलर के पार चले गए हैं। वास्‍तव में कोविड 19 के नए वैरिएंट के कारण कई देशों में सख्‍ती कर दी गई है। कुछ देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसकी वजह से कीमती मेटल्‍स में तेजी देखने को मिल रही है।

भारत में सोना के दाम में तेजी
भारत में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। भारतीय वायदा बाजार में सोने के दाम में सुबह 10 बजे 108 रुपए की तेजी साथ 48300 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोने के दाम 48340 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ दिन के उच्‍च स्‍तर पर पहुंचा था। आज सोना एक दिन पहले के मुकाबले तेजी के साथ 48268 रुपए पर खुला। आपको बता दें कि बुधवार को सोना 48199 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ था।  

भारत में चांदी की कीमत में इजाफा
वहीं दूसरी ओर भारत के बाजारों में चांदी की कीमत में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स के आंकड़ों अनुसार चांदी की कीमत में मौजूदा समय में 271 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ कारोबार कर रही है। जिसके बाद दाम 62,459 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम हो गए हैं। आज चांदी 62,273 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर खुली थी। जो कारोबारी स्‍तर के दौरान 62463 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ हाई लेवल पर पहुंची थी। आपको बता दें कि एक दिन पहले चांदी 62188 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें:- Round UP 2021: Gold And Silver ने नहीं Mutual Funds ने भरी निवेशकों की झोली

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
- न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोने की कीमत 5.20 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 1807.40 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर आ गए हैं।
- न्‍यूयॉर्क में गोल्‍ड के स्‍पॉट प्राइस 2.58 डॉलर की तेजी के साथ 1806.25 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहे हैं।
- न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में चांदी की कीमत 0.35 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 22.90 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर पहुंच गए हैं।
- न्‍यूयॉर्क में सिल्‍वर स्‍पॉट प्राइस 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 22.88 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी देखने को मिल रही है।
- यूरोप के बाजारों में सोना 0.57 यूरो प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1592.90 यूरो और चांदी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 20.17 यूरो प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।
- ब्रिटिश मार्केट में सोना 2.68 पाउंड प्रत‍ि ओंसी की तेजी के साथ 1353.49 पाउंड प्रत‍ि ओंस और चांदी 0.34 पाउंड प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 17.34 पाउंड पर कारोबार कर रही है।

 

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग