Gold And Silver Price Today: क्रिस्‍मस के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी में आई 100 रुपए से ज्‍यादा की गिरावट

Gold And Silver Price Today: सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price Today) में तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी का बाजार क्रिस्‍मस की छुट्ट‍ियों के बाद खुला है तो स्‍पॉट गोल्‍ड और वायदा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 27, 2021 5:09 AM IST

Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। 27 दिसंबर यानी सोमवार को सोने की कीमत (Gold Price Today) में तेजी का माहौल बना हुआ है। जबकि चांदी की कीमत (Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। विदेशी बाजारों की बात करें तो सोना और चांदी का बाजार क्रिस्‍मस की छुट्ट‍ियों के बाद खुला है तो स्‍पॉट गोल्‍ड और वायदा बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी में भी गिरावट का माहौल बना हुआ है। जानकारों की मानें तो बाजार भले ही खुले हों, लेकिन निवेशक फेस्टिव मोड में है। क्रिस्‍मस के बाद न्‍यू ईयर का माहौल बना हुआ है। जिसकी वजह से कीमती धातुओं में गिरावट का माहौल बना हुआ है।

भारत में सोने की कीमत तेजी
भारत के वायदा बाजार मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही ळै। सुबी 10 बजे सोना 109 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 48228 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। आज सोना 48119 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर खुला था और एक घंटे के कारोबार में सोना 48248 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ दिन के उच्‍च स्‍तर पर भी आया। आपको बता दें कि शुक्रवार को सोना 48119 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ बंद हुआ था।

Latest Videos

चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजे चांदी 200 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 62,097 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी 62187 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर खुली थी और 62,029 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी पहुंची थी। आपको बता दें कि  शुक्रवार को चांदी 62,298 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ पर बंद हुई थी।

विदेशी बाजारों में सोना चांदी
- न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स बाजार में सोने की कीमत 1.7व0 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1810 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।
- जबकि स्‍पॉट गोल्‍ड 8.48 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1808.45 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।
- कॉमेक्‍स पर चांदी के दाम में 0.63 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 22.80 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।
- जबकि सिल्‍वर स्‍पॉट के प्राइस में 1.10 फीसदी की गिरावट है और दाम 22.77 डॉलर प्रत‍ि ओंस हो गए हैं।
- यूरोपीय मार्केट में सोना 5.80 यूरो की गिरावट के साथ 1598.40 यूरो और चांदी एक फीसदी की गिरावट के साथ     20.12 यूरो प्रत‍ि ओेंस की गिरावट के साथ कारोबा कर रहा है।
- लंदन के बाजार में सोने की कीमत में 9.51 पाउंड तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 1358.23 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर आ गए हैं। जबकि चांदी की कीमत 1.27 फीसदी की तेजी के साथ 16.98 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
घूंघट वाली महिला सरपंच का फर्राटेदार अंग्रेजी भाषण, IAS Tina Dabi भी सुनकर रह गई दंग
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों