Gold And Silver Price Today: सोना 48300 रुपए के पार, चांदी में 1300 रुपए से ज्‍यादा की तेजी

Gold And Silver Price Today: 16 दिसंबर को भारत के वायदा बाजार में सोने के दाम (Gold Price Today) 48300 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के पार चले गए। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में (Silver Price Today) 1300 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की देखने को मिली।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2021 4:10 AM IST

Gold And Silver Price Today: गुरुवार को बाजार खुलते ही सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में जबरदस्‍त जंप देखने को मिला।। जहां सोने के दाम (Gold Price Today) 48300 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के पार चले गए। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में (Silver Price Today) 1300 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की देखने को मिली। वि‍देशी बाजारों में सोने की कीमत में 18 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी में 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जानकारों की माने तो अमरीकी फेड रिजर्व (US Fed Reserve) के फैसलों के बाद यह‍ तेजी देखने को मिल रही है।

विदेशी बाजारों में सोने चमका
विदेशी बाजारों में कॉमेक्‍स मार्केट सबसे अहम हैं। जहां पर सोना एक फीसदी से ज्‍यादा यानी 18.50 डॉलर प्रत‍ि ओेंस की तेजी पर कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से दाम 1783 डॉलर पव्रत‍ि ओंस पर पहुंच गए हैं। गोल्‍ड स्‍पॉट में 5 डॉलर प्रत‍ि ओंस की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 1782 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर आ गए हैं। यूरोपीय बाजारों में सोना 5 यूरो प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1578.86 यूरो प्रत‍ि ओंस पर है। जबकि ब्रिटेन की मार्केट में सोना 5 पाउंड प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1344.75 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

न्यूयॉर्क से यूरोप तक चांदी की बढ़ी चमक
अगर बात चांदी की कीमत की करें तो इसमें करीब 3 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। कॉमेक्‍स बाजार में चांदी के दाम करीब 3 फीसदी की उछाल के साथ 22.16 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर आ गई है। जबकि सिल्‍वर स्‍पॉट प्राइस 22.15 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी ओर यूरोपीय बाजार में चांदी की कीमत 19.62 यूरो प्रत‍ि ओंस पर हैं। जबकि ब्रिटेन के बाजार में चांदी की कीमत 16.71 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहे हैं।

भारत में सोने की कीमत में तेजी
विदेशी बाजारों में तेजी असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। आज मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने के दाम में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर सोने की कीमत में 230 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ दाम 48328 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि आज सोना आधे घंटे के कारोबार में 48350 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ उच्‍च स्‍तर पर भी गया। वैसे आज सोलना 48296 रुपए के साथ तेजी के साथ खुला था और बुधवार को दाम 48087 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ बंद हुए थे।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत में लगातार तीसरे दिन गिरावट, जानि‍ए फ्रेश प्राइस

चांदी की कीमत में जबरदस्‍त तेजी
वहीं दूसरी ओर आज चांदी की कीमत में भी करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर चांदी के दाम सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 1181 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ 61389 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज आधे घंटे के कारोबार में चांदी की कीमत 61548 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर पहुंच गई थी। वैसे आज चांदी बुधवार के क्‍लोजिंग प्राइस 60208 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के मुकाबले करीब 150 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ 60352 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा