Gold Price Today: विदेशी बाजारों में तेजी के बीच 323 रुपए बढ़े सोने के दाम, जानें चांदी में रही कितनी तेजी

विदेशी बाजारों में सोने की तेजी के बीच गुरुवार को दिल्ली में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। सोने के दाम 323 रुपए बढ़कर 53,039 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। पिछले कारोबार में सोना 52,716 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी में भी तेजी देखी गई। 

Gold and Silver Price: विदेशी बाजारों में सोने की तेजी के बीच गुरुवार को दिल्ली में भी सोने की कीमतों में तेजी देखी गई। सोने के दाम 323 रुपए बढ़कर 53,039 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। पिछले कारोबार में सोना 52,716 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी भी 639 रुपए बढ़कर 62,590 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट कमोडिटी रिसर्च, नवनीत दमानी के मुताबिक, फेडरल रिजर्व की बैठक से पता चलता है कि केंद्रीय बैंक का रुख उम्मीद से कहीं कम आक्रामक है। इस संकेत के बाद दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में गिरावट आने के बाद सोने और चांदी की कीमतें दिन के निचले स्तर से उपर फायदे के साथ बंद हुईं। 

Latest Videos

अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी और बढ़ेंगे सोने के दाम : 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,755.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 21.55 डॉलर प्रति औंस पर थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हाल ही में हुई बैठक में ब्याज दर में बढोतरी की स्पीड को कम करने का समर्थन किया गया है। इसके बाद कॉमेक्स में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई। फेडरल रिजर्व की बैठक के बाद सोने की कीमतों में तेजी लौटी है और अब यह 1,800 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ रहा है।

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव : 
Bankbazaar.com के मुताबिक, 24 नवंबर को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं। 

शहर22 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)
अहमदाबाद4971 रुपए5220 रुपए
प्रयागराज 4965 5213
बेंगलुरू49705219
भोपाल49385185
गुवाहाटी49905240
कोलकाता49905240
हैदराबाद49315178
इंदौर49385185
जयपुर49715220
लखनऊ49655213

क्या है अलग-अलग कैरेट में फर्क?
24 कैरट वाले सोने को प्योरेस्ट गोल्ड कहते हैं। इसमें 99.9 प्रतिशत प्योरिटी होती है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड में 91.67 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। 21 कैरेट गोल्ड में 87.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। इसी तरह, 18 कैरेट में 75 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है, जबकि 14 कैरेट गोल्ड में 58.5 प्रतिशत प्योर गोल्ड होता है। 

ये भी देखें : 
PHOTOS: मुकेश अंबानी ने खरीदी दुबई की सबसे महंगी हवेली, कीमत इतनी कि बन जाएं बाहुबली जैसी 5 फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह