- Home
- Business
- Money News
- PHOTOS: मुकेश अंबानी ने खरीदी दुबई की सबसे महंगी हवेली, कीमत इतनी कि बन जाएं बाहुबली जैसी 5 फिल्में
PHOTOS: मुकेश अंबानी ने खरीदी दुबई की सबसे महंगी हवेली, कीमत इतनी कि बन जाएं बाहुबली जैसी 5 फिल्में
- FB
- TW
- Linkdin
6 महीने पहले ही खरीदा था घर :
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance industries) के मालिक मुकेश अंबानी ने दुबई में 6 महीने पहले ही 80 मिलियन डॉलर (640 करोड़ रुपए) में एक रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी थी। हालांकि, इस बार उन्होंने इससे दोगुनी कीमत देकर आलीशान घर खरीदा है।
कुवैती टाइकून से खरीदी नई प्रॉपर्टी :
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कुछ ही महीने में दुबई में ये दूसरा बड़ा रियल एस्टेट सौदा किया है। अंबानी ने कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया (Alshaya’s) के परिवार से करीब 163 मिलियन डॉलर में पाम जुमेराह हवेली (Jumeirah Mansion) खरीदी है।
कुवैत का दिग्गज कारोबारी ग्रुप है अलशाया :
बता दें कि कुवैत के दिग्गज कारोबारी ग्रुप अलशाया के पास स्टारबक्स (Starbucks), एचएंडएम (H&M) और विक्टोरिया सीक्रेट (Victoria’s Secret) सहित अन्य बड़े रिटेल ब्रांडों की स्थानीय फ्रेंचाइजी है।
6 महीने पहले छोटे बेटे अनंत के नाम पर खरीदी प्रॉपर्टी :
मुकेश अंबानी के पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी खरीदने के बाद इस क्षेत्र में दुनिया के कई दूसरे रईसों द्वारा प्रॉपर्टी खरीदने की होड़ लग गई है। 2022 की शुरुआत में मुकेश अंबानी ने पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) पर 664 करोड़ की लागत से अपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के लिए विला खरीदा था।
बड़े बेटे आकाश के लिए यहां खरीदी थी प्रॉपर्टी :
पिछले साल, रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे। इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली शामिल हैं, जिसे मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के लिए खरीदा था। वहीं ताजा रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी अब न्यूयॉर्क में भी एक बड़ी संपत्ति की तलाश कर रहे हैं।
दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स हैं अंबानी :
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, 65 साल के मुकेश अंबानी 7.33 लाख करोड़ रुपए (88.5 बिलियन डॉलर) की नेटवर्थ के साथ दुनिया के 8वें सबसे अमीर शख्स हैं।
अडानी के बाद एशिया के सबसे अमीर आदमी :
वहीं, गौतम अडानी के बाद एशिया के सबसे रईस शख्स भी हैं। अंबानी की संपत्ति के तीन वारिस हैं, आकाश, अनंत और ईशा अंबानी। वे धीरे-धीरे अपनी जिम्मेदारियां बच्चों को सौंप रहे हैं।