Gold And Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में उछाल, चांदी की कीमत में गिरावट

Gold And Silver Price Today: फेड रिजर्व (Fed Reserve) के फैसलों के बाद सोने की कीमत (Gold Price Today) में तेजी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। अमरीकी बाजार में सोना 1800 डॉलर के पार चला गया है। जबकि भारत में भी गोल्‍ड 49000 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के काफी करीब पहुंच गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2021 5:07 AM IST

Gold And Silver Price Today: अमरीका से लेकर भारत, लंदन और यूरोप तक में सोने की कीमत (Gold Price Today) में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। काफी दिनों से न्‍यूयॉर्क में सोना 1800 से नीचे कारोबार कर रहा था, जो अब उसके पार चला गया है। वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price Rise) 49 हजार रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के काफी पहुंच गई हैं। आने वाले दिनों में इसके 50 हजार तक पहुंचने के आसार दिखाई दे रहे हैं। वास्‍तव में अमरीकी फेड रिजर्व ने अगले साल से ब्‍याज दरों को बढ़ाने के सयंकेत दिए हैं और डॉलर इंडेक्‍स में कमजोरी देखने को मिल रही है। उसकी वजह से सोने की कीमत में तकेजी का माहौल बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के ओमाइक्रोन वैरिएंट की वजह से भी सोने की कीमत में उछाल आया है। वहीं चांदी में आज (Silver Price Today) मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो सोने का भाव कुलाचे भरता हुआ दिखाई दे रहा है। कॉमेक्‍स मार्केट में सोने का भाव 5.40 डॉलर की तेजी के साथ 1803.60 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत महज 4 सेंट्स गिरकर 22.44 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। यूरोपीय बाजार में सोना 3.50 यूरो प्रत‍ि ओंस की तेजी के साथ 1591.64 यूरो प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि चांदी की कीमत 19.80 यूरो प्रत‍ि ओंस पर है। ब्रिटेन में सोने की कीमत में 2.51 पाउंड प्रत‍ि ओंस के साथ 1353 पाउंड प्रति‍ ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत 16.84 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।

Latest Videos

भारत में सोने के दाम 49 हजार के करीब
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल रहा है। सोने के दाम 49 हजार प्रत‍ि दस ग्राम के करीब पहुंच गए हैं। सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सोना की कीमत 81 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 48727 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना कारोबारी सत्र के दौरान 48785 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर भी पहुंचा। सप्‍ताह कके आख‍िरी कारोबारी दिन सोना 48700 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर ओपन हुआ था, जबकि एक दिन पहले सोना 48646 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढें:- Gold And Silver Price Today: सोना 48300 रुपए के पार, चांदी में 1300 रुपए से ज्‍यादा की तेजी

चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में चांदी की कीमत में गिरावट देचाने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर चांदी सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर चांदी 101 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 62050 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 62016 रुपए के साथ दिन के निचले स्‍तर पर भी गई थी। जबकि आज चांदी 62148 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद चांदी के दाम 61151 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.