
Gold And Silver Price Today: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोने की कीमत (Gold Price Today) में मामूली तेजी देखने को मिल रही है। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 200 रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल रहा है। विदेशी बाजारों में सोने और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में तेजी का माहौल बना हुआ है।
जानकारों की मानें तो कीमती धातुओं में तेजी बनी हुई रह सकती है । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट का खौफ देखने को मिल रहा है। वैसे कई लोगों को वैक्सीन पर भरोसा है, लेकिन कोई भी देश इस मामले में लापरवाही बरतने को तैयार नहीं है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर विदेशी बाजारों से लेकर भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत पर किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
पहले बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी में इजाफा देखने को मिल रहा है। पहले बात न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट की करें तो सोने की कीमत में 2 डॉलर की तेजी देखने को मिल रही है, जिसके बाद दाम 1786.70 डॉलर प्रति ओेंस पर आ गए हैं। जबकि चांदी की कीमत 22.29 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। वहीं दूसरी ओर लंदन के बाजारों में सोने की कीमत 4.31 पाउंड प्रति ओंस के साथ कारोबार कर रहा है और दाम 1348.20 पाउंड प्रति ओंस पर आ गए हैं। चांदी 16.80 पाउंड प्रति ओंस पर है । यूरोपीय बाजारों में सोना 6 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 1581 यूरो प्रति ओंस और चांदी 19.71 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।
भारत में सोने की कीमत
भारत के वायदा बाजार की बात करें तो मामूली तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स पर सोला 10 बजकर 30 मिनट पर सोने के दाम 12 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 48,176 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि बात सोना 48213 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था। यही दिन का हाई लेवल भी है। वैसे शुक्रवार को सोना 48164 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों से सोने की कीमत में मामूली ही सही तेजी देखने को मिल रही है।
चांदी की की कीमत में तेज उछाल
वहीं दूयसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेज उछाल देखने को मिल रहा है। मल्टी कमोडिटी इंडक्स में चांदी की कीमत में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर 219 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 61370 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। जबकि आज चांदी 61300 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी और कारोबारी स्तर पर 61,371 रुपाए प्रति किलोग्राम के साथ दिन के ऊपरी स्तर पर आई। जबकि शुक्रवार को चांदी की कीमत 61151 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।