
Gold And Silver Price Today: कीमती धातुओं में निवेश करने वालों के लिए यह हफ्ता काफी अच्छा रहा है। सोने और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली है। जिसका इंतजार निवेशक कााफी दिनों से कर रहे थे। खासकर वो निवेशक जिन्होंने 50 हजार रुपए प्रति दस ग्राम की दर से सोने में निवेश किया है। वैसे सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन सोने की कीमत (Gold Price Today) में हल्की गिरावट देखने को मिली है। वहीं चांदी (Silver Price Today) मामूली तेजी के साथ बंद हुए हैं। अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो सोना और चांदी दोनों महंगा होकर बंद हुए हैं। जबकि गोल्ड स्पॉट और सिल्वर स्पॉट में गिरावट देखने को मिली है।
अमरीकी बाजारों में सोना और चांदी
न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमत में 6.70 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिली है जिसके बाद दाम 1804.90 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं, जबकि गोल्ड स्पॉट में करीब सवा डॉलर की गिरावट आई है, जिसकी वजह से दाम 1798.11 डॉलर पर आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमत की बात करें तो वायदा बाजार में चांदी की कीमत 0.21 फीसदी की तेजी देखने को मिली और 22.53 डॉलर प्रति ओंस की कीमत देखने को मिल रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट प्राइस 0.54 फीसदी तक गिरा है। जिसकी वजह से दाम 22.37 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं।
लंदन और यूरोप के बाजारों में सोना और चांदी
वहीं बात लंदन और यूरोप के बाजारों की बात करें तो सोने की कीमत में अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है। यूरोप में सोना 11.40 यूरो प्रति ओंस तक महंगा हुआ है। जिसकी वजह से दाम 1599.54 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं लंगदन के बाजारों में सोना 8.22 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1358.83 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में उछाल, चांदी की कीमत में गिरावट
भारत में सोना और चांदी हुआ महंगा
- 10 दिसंबर को सोने के दाम 48,164 रुपए प्रति दस ग्राम थे।
- 17 दिसंबर को सोने के दाम 48,594 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए।
- बीते एक सप्ताह में सोना 430 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हुआ।
- 10 दिसंबर को चांदी के दाम 61,151 रुपए प्रति किलोग्राम थे।
- 17 दिसंबर को चांदी के दाम 62,137 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए।
- बीते एक सप्ताह में चांदी 986 रुपए प्रति किलोग्राम महंगी हुई है।