
Gold And Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में लगातार दूसरे दिन जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। घरेलू वायदा बाजार में सोना (Gold Price Today) 48 हजार प्रति दस ग्राम की ओर बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत (Silver Price Today) 62 हजार के लेवल को पार कर गई है। विदेशी बाजार में सोना और चांदी की कीमत में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। सोना 1825 डॉलर प्रति ओंस से ऊपर है। चांदी की कीमत फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।
घरेलू बाजार में सोना बढ़ा
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर 150 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 47885 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज सोना 47893 रुपए प्रति दस ग्राम के लेवल तक पहुंचा। वैसे आज सोना 47841 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुआ था और एक दिन पहले 47736 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजार में चांदी चढ़ी
घरेलू वायदा बाजार में चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर 144 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 62064 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 62071 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर भी पहुंची थी। वैसे आज चांदी की कीमत 61911 रुपए प्रति किलोग्राम पर ओपन हुई थी और एक दिन पहले चांदी की कीमत 61920 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: 48 हजार रुपए के करीब पहुंचा सोना, चांदी 61900 रुपए के पार
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
विदेशी बाजार में सोना और चांदी दोनों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार कॉमेक्स वायदा बाजार में सोना वायदा 4.70 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1826.10 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 3.41 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के 1825.95 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। बात चांदी की कीमत की करें तो 0.12 फीसदी की डॉलर की तेजी के साथ 23.19 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 23.16 डॉलर प्रति ओंस पर पर कारोबार कर रही है।