Gold And Silver Prices: 5 दिन में सोना हुआ करीब 500 रुपए सस्‍ता, चांदी के दाम 1600 रुपए टूटे

Gold And Silver Prices: भारत के वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मि‍ली है। 5 दिन के कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम (Gold Price) करीब 500 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम और चांदी की कीमत (Silver Price) करीब 1600 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम टूट चुकी है।

Gold And Silver Prices: बीते पांच दिनों में भारत में सोना और चांदी (Gold And Silver Prices in india) खरीदने वालों की प्‍लानिंग कर रहे लोगों के लिए मौका बना है। जो लो ऊंची कीमत की वजह से सोना और चांदी में निवेश करने से हिचक‍िचा रहे थे, अब वो इसमें निवेश करने की प्‍लानिंग कर सकते हैं। बीते पांच दिनों में सोने की कीमत (Gold Price) में 500 रुपए की गिरावट देखने को मि‍ली है, जबकि चांदी पांच दिनों में करीब 1600 रुपए तक सस्‍ती हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि भारत के वायदा बाजार में सोना और चांदी की कितनी हो गई हैं।

सोने की कीमत में गिरावट
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज के आंकड़ों को देखें तो सोने की कीमत में करीब 500 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट देखने को मि‍ल चुकी है। 12 नवंबर को सोने के दाम 49314 रुपए प्रति‍ दस ग्राम पर था। जो 19 नवंबर 2021 को 48828 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर आ गया। इसका मतलब है क‍ि इस दौरान सोने की कीमत में 486 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जबक‍ि सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत में 231 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट आई है। जिसकी वजह से दाम 49 हजार रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से नीचे आ गए हैं।

Latest Videos

पांच दिन कुछ ऐसे देखने को मि‍ले सोने के दाम

तारीख सोने की कीमत (रुपए प्रत‍ि दस ग्राम)
15 नवंबर49298
16 नवंबर49038
17 नवंबर49292
18 नवंबर49059
19 नवंबर48828

 चांदी भी हुई सस्‍ती
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मि‍ली है। मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज के आंकड़ों के अनुसार चांदी पांच में करीब 1600 रुपए प्रत‍ि कि‍लोग्राम की गिरावट आ चुकी है। बीते सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत 67144 रुपए प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर थे, जो 18 नवंबर को आख‍िरी कारोबारी दिन 65556 रुपए प्रत‍ि कि‍लोग्राम पर आ गई है। इसका मतलब है क‍ि इस दौरान चांदी की कीमत 1588 रुपए प्रत‍ि क‍िलोग्राम तक सस्‍ता हुआ है। वहीं शुक्रवार को चांदी की कीमत में 414 रुपए प्रत‍ि क‍िलोग्राम की गिरावट देखने को मि‍ली है।

पांच दिनों में चांदी की स्थित‍ि

तारीखचांदी की कीमत (रुपए प्रत‍ि दस ग्राम)
15 नवंबर66563
16 नवंबर66234
17 नवंबर66625
18 नवंबर65970
19 नवंबर65556

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की स्‍थि‍त‍ि
वहीं बात विदेशी बाजारों की बात करें तो महंगी धातुओं में कमी देखने को मि‍ली है। अगर बात आज की करें तो सोना 1860 डॉलर प्रत‍ि ओंस से नीचे आ गया है। आंकड़ों के अनुसार न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोना करीब 10 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1854.30 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर है। जबक‍ि कॉमेक्‍स पर चांदी भी 24.84 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका