Gold And Silver Prices: 5 दिन में सोना हुआ करीब 500 रुपए सस्‍ता, चांदी के दाम 1600 रुपए टूटे

Gold And Silver Prices: भारत के वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मि‍ली है। 5 दिन के कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम (Gold Price) करीब 500 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम और चांदी की कीमत (Silver Price) करीब 1600 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम टूट चुकी है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2021 5:07 AM IST

Gold And Silver Prices: बीते पांच दिनों में भारत में सोना और चांदी (Gold And Silver Prices in india) खरीदने वालों की प्‍लानिंग कर रहे लोगों के लिए मौका बना है। जो लो ऊंची कीमत की वजह से सोना और चांदी में निवेश करने से हिचक‍िचा रहे थे, अब वो इसमें निवेश करने की प्‍लानिंग कर सकते हैं। बीते पांच दिनों में सोने की कीमत (Gold Price) में 500 रुपए की गिरावट देखने को मि‍ली है, जबकि चांदी पांच दिनों में करीब 1600 रुपए तक सस्‍ती हो चुकी है। आइए आपको भी बताते हैं क‍ि भारत के वायदा बाजार में सोना और चांदी की कितनी हो गई हैं।

सोने की कीमत में गिरावट
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज के आंकड़ों को देखें तो सोने की कीमत में करीब 500 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट देखने को मि‍ल चुकी है। 12 नवंबर को सोने के दाम 49314 रुपए प्रति‍ दस ग्राम पर था। जो 19 नवंबर 2021 को 48828 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर आ गया। इसका मतलब है क‍ि इस दौरान सोने की कीमत में 486 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जबक‍ि सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोने की कीमत में 231 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट आई है। जिसकी वजह से दाम 49 हजार रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से नीचे आ गए हैं।

Latest Videos

पांच दिन कुछ ऐसे देखने को मि‍ले सोने के दाम

तारीख सोने की कीमत (रुपए प्रत‍ि दस ग्राम)
15 नवंबर49298
16 नवंबर49038
17 नवंबर49292
18 नवंबर49059
19 नवंबर48828

 चांदी भी हुई सस्‍ती
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी गिरावट देखने को मि‍ली है। मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज के आंकड़ों के अनुसार चांदी पांच में करीब 1600 रुपए प्रत‍ि कि‍लोग्राम की गिरावट आ चुकी है। बीते सप्‍ताह के आख‍िरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत 67144 रुपए प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर थे, जो 18 नवंबर को आख‍िरी कारोबारी दिन 65556 रुपए प्रत‍ि कि‍लोग्राम पर आ गई है। इसका मतलब है क‍ि इस दौरान चांदी की कीमत 1588 रुपए प्रत‍ि क‍िलोग्राम तक सस्‍ता हुआ है। वहीं शुक्रवार को चांदी की कीमत में 414 रुपए प्रत‍ि क‍िलोग्राम की गिरावट देखने को मि‍ली है।

पांच दिनों में चांदी की स्थित‍ि

तारीखचांदी की कीमत (रुपए प्रत‍ि दस ग्राम)
15 नवंबर66563
16 नवंबर66234
17 नवंबर66625
18 नवंबर65970
19 नवंबर65556

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की स्‍थि‍त‍ि
वहीं बात विदेशी बाजारों की बात करें तो महंगी धातुओं में कमी देखने को मि‍ली है। अगर बात आज की करें तो सोना 1860 डॉलर प्रत‍ि ओंस से नीचे आ गया है। आंकड़ों के अनुसार न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स मार्केट में सोना करीब 10 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1854.30 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर है। जबक‍ि कॉमेक्‍स पर चांदी भी 24.84 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट