Gold को रास नहीं आया 2021, देखने को मिला 6 सालों का सबसे खराब प्रदर्शन

भारतीय बाजारों में, सोने की कीमतें Gold Price in Indian Market) आज 0.4 फीसदी गिरकर 47,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं और साल-दर-साल आधार पर करीब 4 फीसदी गिरकर बंद होने के लिए तैयार हैं।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 2:05 PM IST

बिजनेस डेस्‍क। ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमतें (Gold Price in Global Market) छह वर्षों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन दर्ज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि गुरुवार को सोने के दाम (Gold Price Today) 1,800 डॉलर के नीचे आ गई हैं। डॉलर के हाई होने और मजबूत ट्रेजरी यील्ड के दबाव में हाजिर सोना आज 0.4 फीसदी गिरकर 1,796.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वैश्विक बाजारों में इस साल साल सोने के दाम 5 फीसदी कम है। हाजिर चांदी 0.8 फीसदी गिरकर 22.62 डॉलर प्रति औंस, प्लैटिनम 0.7 फीसदी की गिरावट के साथ 961.35 डॉलर और पैलेडियम 1.2 फीसदी गिरकर 1,960.31 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

4 फीसदी सस्‍ता हुआ है सोना
भारतीय बाजारों में, सोने की कीमतें आज 0.4 फीसदी गिरकर 47,650 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गईं और साल-दर-साल आधार पर करीब 4 फीसदी गिरकर बंद होने के लिए तैयार हैं। कीमती धातु पिछले एक महीने से एक संकीर्ण दायरे में कारोबार कर रही है, विश्लेषकों का कहना है कि सोना ओमाइक्रोन और मुद्रास्फीति की चिंताओं और अमेरिकी फेडरल रिजर्व हल्‍के कदमों की वजह से दबाव महसूस कर रहा है।

ऑल टाइम हाई से 9000 रुपए सस्‍ता है सोना
नए संकेतों की कमी और साल के अंत की छुट्टियों के कारण व्यापार की मात्रा कम होने के बीच पिछले कुछ दिनों में देखी गई सोने की कीमत 1780-1820 डॉलर प्रति औंस के दायरे में बनी हुई है। 2020 में जब पीली धातु ने अगस्त में एमसीएक्स पर 56,191 रुपए के रिकॉर्ड हाई को छुआ था जो मौजूदा समय में लगभग  9,000 सस्‍ता होकर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें:- ऑनलाइन फूड ऑर्डर एक जनवरी से हो जाएगा महंगा, जानिए कितना देना होगा टैक्‍स

शेयर बाजार में देखने को मिली थी तेजी
मिंट से बात करते हुए CommTrendz के को-फाउंडर और सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा कि इस साल खराब प्रदर्शन का कारण इक्विटी बाजारों में लिक्‍व‍िडिटी के कारण देखने को मिली है। शेयर बाजार के आंकड़ों को देखें तो बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज में 20 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है। जोकि दुनियाभर के बाजारों के मुकाबले काफी बेहतर है और टॉप 5 में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों अकाउंट में नए साल पर डीए एरियर के आ सकते 2 लाख रुपए, पढ़‍िये पूरी रिपोर्ट

 

Share this article
click me!