क्या 9 कैरेट गोल्ड भरोसेमंद है?
अगर हॉलमार्क लगा है तो ये सोना भरोसेमंद है। BIS हॉलमार्क के साथ मिलने वाला 9 कैरेट गोल्ड पूरी तरह लीगल और सुरक्षित है। फर्क बस इतना है कि इसमें सोने की शुद्धता कम होती है, लेकिन ज्वेलरी पहनने और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए यह पूरी तरह ठीक है। ऐसे लोग जो शादी, गिफ्ट या रोज पहनने के लिए ज्वेलरी खरीद रहे हैं और बजट टाइट है, तो 9 कैरेट का ऑप्शन देख सकते हैं। खासकर वे लोग, जो सिर्फ निवेश नहीं बल्कि इस्तेमाल के लिए सोना लेते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। यहां निवेश की सलाह नहीं दी गई है। सोने की कीमतें, कैरेट और हॉलमार्किंग से जुड़े नियम समय के साथ बदल सकते हैं। ज्वेलरी खरीदने से पहले अपने ज्वेलर से पूरी जानकारी लें और BIS हॉलमार्क जरूर जांचें। निवेश से जुड़े किसी भी फैसले से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।