Success Story: जिस लड़के को स्कूल में पीटा गया, वो बना दुनिया का सबसे बड़ा इनोवेटर

Published : Jan 21, 2026, 12:51 PM IST

Worlds Greatest Innovator Story: एक ऐसा लड़का जिसे स्कूल में पीटा गया, कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा, आज सबसे बड़ा इनोवेटर और बिजनेस आइकॉन है। बचपन की चुनौतियों से निकलकर उसने नई टेक्नोलॉजी से दुनिया की सोच बदल दी। पढ़िए इस लड़के की कहानी...

PREV
15

दुनिया का सबसे बड़ा इनोवेटर कौन?

एलन मस्क..आज के समय के सबसे बड़े इनोवेटर और बिजनेस आइकॉन में से एक हैं। उन्हें रियल-लाइफ 'टोनी स्टार्क' यानी 'आयरन मैन' के नाम से जाना जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस जीनियस की लाइफ इतनी आसान नहीं थी। उन्हें बचपन में स्कूल में बुलिंग का सामना करना पड़ा, गरीबी और चुनौतियों के बीच अपने सपनों को सच किया और आज दुनिया में सबसे अमीर इंसान हैं।

25

बचपन में स्ट्रगल, स्कूल में पिटाई

एलन मस्क का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ। बचपन में उन्हें न सिर्फ गरीबी झेलनी पड़ी, बल्कि स्कूल में उन्हें बार-बार पीटा और तंग किया गया। उस समय उनके पास रिसोर्स सीमित थे, लेकिन उनके अंदर सीखने और बढ़ने की जिद हमेशा रही। बाद में उन्होंने बेहतर लाइफ की तलाश में यूएस माइग्रेट किया और पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी (University of Pennsylvania) में पढ़ाई शुरू की, लेकिन मस्क हमेशा नए आइडियाज और टेक वर्ल्ड की ओर अट्रैक्ट रहे।

35

सिर्फ दो दिन में छोड़ा यूनिवर्सिटी

एलन मस्क ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में दाखिला तो लिया, लेकिन सिर्फ दो दिन में छोड़ दिया। उनका मानना था कि असली सीख जमीन पर काम करके और एक्सपेरिमेंट करके ही आती है, सिर्फ किताबों में नहीं। इसके बाद उन्होंने अपने पहले बिजनेस Zip2 और PayPal शुरू किए, जिनसे उन्होंने शुरुआती पैसे बनाए। लेकिन असली रिवोल्यूशन तब आया, जब उन्होंने टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) जैसे विजनरी प्रोजेक्ट शुरू किए।

45

एलन मस्क का विजन

टेस्ला ने इलेक्ट्रिक वेहिकल्स की दुनिया में क्रांति किए। मस्क ने सिर्फ ये नहीं दिखाया कि EV यूजफुल हो सकती हैं, बल्कि उन्होंने यह भी समझाया कि स्टाइल, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी भी मायने रखती हैं। उनकी दूर की सोच ने लोगों की सोच बदल दी कि कार सिर्फ सफर करने के लिए नहीं, बल्कि इनोवेशन का सिंबल भी हो सकती है। वहीं, स्पेसएक्स ने प्राइवेट कंपनी के तौर पर पहली बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) तक मिशन भेजा। एलन मस्क का बड़ा प्लान सिर्फ अंतरिक्ष तक पहुंचना नहीं, बल्कि इंसान को मंगल ग्रह पर भेजकर दो ग्रहों पर रहने लायक बनाना है। उनकी जिद और जोखिम लेने की क्षमता ने उन्हें दुनिया के सबसे बड़े इनोवेटर्स में शुमार कर दिया।

55

एलन मस्क की एक आदन ने बनाया सबसे अलग इंसान

एलन मस्क की पर्सनालिटी हमेशा आसान नहीं रही है। उनका गुस्सा, विवाद और कठिन स्वभाव कई बार चर्चा में आया, लेकिन उनकी लगन, क्रिएटिव थिंकिंग और रिस्क लेने की आदत ने उन्हें अलग बनाया। उनकी जिंदगी बताती है कि अगर आप अपने सपनों के पीछे अड़े रहें, तो असंभव भी संभव बन सकता है।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories