- Home
- Business
- Rich vs Poor Thinking: यही 5 फर्क एलन मस्क, बिल गेट्स जैसे अरबपतियों को टॉप पर ले जाता है
Rich vs Poor Thinking: यही 5 फर्क एलन मस्क, बिल गेट्स जैसे अरबपतियों को टॉप पर ले जाता है
5 Success Secrets of Billionaires: क्या आपने कभी सोचा है कि एलन मस्क, बिल गेट्स और वॉरेन बफे जैसे अमीर आम लोगों से अलग कैसे बन गए? क्या उनके पास कोई जादू था या किस्मत ज्यादा मेहरबान? जानिए उनकी लाइफ के 5 दमदार सीक्रेट्स, जो उन्हें सबसे अलग बनाते हैं।

एक ही चीज पर पूरा फोकस
एक बार बिल गेट्स और वॉरेन बफेट से पूछा गया कि आपकी सक्सेस का सबसे बड़ा कारण क्या है? दोनों ने बिना सोचे एक ही शब्द लिखा 'फोकस'..बिल गेट्स ने एक ही चीज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) पकड़ा और वॉरेन बफे ने गिने-चुने बिजनेस में ही पैसा लगाया और कंस्टिस्टेंट तौर पर निवेश करते रहे। आज की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है कि थोड़ा इंस्टाग्राम, थोड़ा यूट्यूब, थोड़ा बिजनेस और थोड़ा ट्रेडिंग..लेकिन अमीर लोग एक टाइम पर एक ही काम करते हैं। इससे एक सीख मिलती है कि अगर आपने कुछ शुरू किया है, तो उसे बीच में छोड़ने की आदत आज ही छोड़ दें।
परफेक्ट टाइम का इंतजार नहीं
वॉरेन बफे स्कूल टाइम में च्यूइंग गम बेचते थे, अखबार बांटते थे। एलन मस्क ने 12 साल की उम्र में एक वीडियो गेम बनाकर बेच दिया। ब्रिटिश कारोबारी और वर्जिन ग्रुप (Virgin Group) के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने स्टूडेंट रहते हुए ही मैगजीन शुरू कर दी। इनमें से किसी ने ये नहीं सोचा कि 'अभी उम्र छोटी है', 'अभी रिस्क मत लो।' इससे सीख मिलती है कि शुरुआत जल्दी करेंगे तो गलतियां जल्दी होंगी और सीख भी जल्दी मिलेगी।
टाइम की कीमत पैसों से भी ज्यादा
दुनिया के अमीर लोग जानते हैं कि पैसा वापस आ सकता है लेकिन समय कभी वापस नहीं आता। बिल गेट्स और एलन मस्क अपना दिन 5-5 मिनट के स्लॉट में प्लान करते हैं। मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) रोज एक जैसे कपड़े पहनते हैं ताकि छोटी-छोटी सोच में टाइम बर्बाद न हो। इससे सीख मिलती है कि अगर आप रोज बिना प्लान दिन काट रहे हैं, तो सपने अपने-आप लेट हो जाएंगे।
सेहत पहले, वरना सब बेकार
वॉरेन बफे ने एक बार कहा, 'आपको जिंदगी में एक ही शरीर मिलता है, इसका ख्याल रखिए।' अमीर लोग समझते हैं कि बीमार शरीर से बड़ा बिजनेस नहीं खड़ा किया जा सकता। वर्ल्ड फेमस राइटर रॉबिन शर्मा (Robin Sharma) के मुताबिक, बिलेनियर्स पहले 4 अंदरूनी चीजें बनाते हैं। इनमें सोच, सेहत, हार्ट और कॉन्फिडेंस शामिल है, फिर बाहर की दौलत आती है। इससे सीथ मिलती है कि अगर हेल्थ गई, तो पैसा भी मजा नहीं देगा।
पहले कमाई बढ़ाने वाले एसेट खरीदें
अमीर लोग ये नहीं करते कि कमाया और सब खर्च कर दिया। वो पहले इन्वेस्ट करते हैं, फ्लैट, जमीन, शेयर जैसे एसेट खरीदते हैं। उनसे जो कमाई आती है, उसी से लग्जरी लाइफ जीते हैं। आम आदमी पहले खर्च करता है, बाद में कर्ज में फंसता है। इससे सीख मिलती है कि दिखावे से पहले कमाई पर फोकस करना चाहिए।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

