Covid 19 के नए वैरिएंट ने बढ़ाई Gold की चमक, दो फीसदी तक बढ़ गए दाम

Published : Nov 26, 2021, 06:20 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:08 AM IST
Covid 19 के नए वैरिएंट ने बढ़ाई Gold की चमक, दो फीसदी तक बढ़ गए दाम

सार

मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर सोने के दाम (Gold Price Today) 48 हजार के लेवल को पार कर गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजकर 45 मिनट पर सोने के दाम 720 रुपए की तेजी के साथ 48141 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं।

बिजनेस डेस्‍क। कोविड के नए वैरिएंट (Covid 19 New Variant) के आने की खबर के साथ निवेशक ऐसे घबराए कि उन्‍होंने सेफ हैवन असेट्स की ओर रुख कर लिया। जिसकी वजह से गोल्‍ड की कीमत ( Gold Price)  में करीब दो फीसदी की तेजी देखने को मिली है। न्‍यूयॉर्क से लेकर नई दिल्‍ली, लंदन और यूरोप के बाजारों में गोल्‍ड की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर सिल्‍वर की कीमत में उतनी तेजी देखने को नहीं मिली है, जितनी गोल्‍ड की कीमत में आई है। आपको बता दें क‍ि कोविड-19 की वजह से पिछले साल अगस्‍त के महीने में सोने के दाम 56191 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ ऑल टाइम पर पहुंच गए थे।

विदेशी बाजारों में सोना हुआ तेज
ग्‍लोबल बाजारों में कोविड 19 के नए वैरिएंट का असर साफ देखने को मिला। जिसकी वजह गोल्‍ड की कीमत में तेजी आ गई। अमरीका के कॉमेक्‍स मार्केट में सोना 1.65 फीसदी यानी 29.40 डॉलर की तेजी के साथ 1816.30 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट 1.22 फीसदी यानी 22 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1810.67 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं लंदन के बाजार 1.16 फीसदी यानी 15.60 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1358.36 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि यूरोपीय बाजारों में सोना 10 यूरो की तेजी के साथ 1605.31 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

भारत में सोना चमका
वहीं दूसरी ओर भारत के वायदा बाजार में भी सोने की कीमत में अच्‍छी तेजी देखने को मिली है। मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज पर सोने के दाम 48 हजार के लेवल को पार कर गए हैं। आंकड़ों की बात करें तो शाम 5 बजकर 45 मिनट पर सोने के दाम 720 रुपए की तेजी के साथ 48141 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि आज सोने की शुरुआत करीब 200 रुपए की तेजी 47615 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ हुई थी। कारोबारी सत्र के दौरान सोना 48223 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्‍चतम स्‍तर पर चला गया था।

यह भी पढ़ें:- कोवि‍ड के नए वैरिएंट से क्रूड ऑयल मार्केट क्रैश, अमरीकी तेल में 6 फीसदी की गिरावट

क्‍या टूटेगा ऑल टाइम हाई
पिछले साल मार्च में भारत में कोविड का असर देखने को मिला था। उस सोने के दाम 32 हजार प्रति दस ग्राम के आसपास थे। जैसे कोविड 19 का असर बढ़ता गया सोने की कीमत में इजाफा होता चला गया। अगस्‍त के महीने में सोना 56191 रुपए प्रति ग्राम पर आ गया। जो ऑल टाइम हाई पर है। अब सवाल यह है कि क्‍या कोविड के इस नए वैरिएंट के साथ सोना नए लेवल पर पहुंच पाएगा। जानकारों का कहना है कि सोने की कीमत में और तेजी देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें:- कोविड का कहर से 1700 अंक टूटा बाजार, निवेशकों के 7.37 लाख करोड़ रुपए बर्बाद

नए साल पर रिकॉर्ड लेवल पर आ सकता है सोना
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्‍टर अजय केडिया के अनुसार गोल्‍ड को लेकर पॉजिटिव माहौल बना हुआ है। यूएस में इंफ्लेशन, फेड रिजर्व का ब्‍याज दरों को लेकर रुख, डॉलर इंडेक्‍स में तेजी सोने की कीमत में तेजी का माहौल बना रही है। अब कोविड का वैरिएंट भी आ रहा है। जिसकी वजह से गोल्‍ड की सप्‍लाई में रुकावट देखने को मिलेगी। जिसकी वजह से कीमत में उछाल आए। अजय केडिया के अनुसार नए साल तक गोल्‍ड की कीमत 56191 के लेवल को तोड़ते हुए दिखाई दे सकती है।

 

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें