Gold: शादी के लिए ज्वैलरी ले रहे हैं? ये तरीका अपनाया तो लाखों रुपए बचेंगे

Published : Jan 22, 2026, 09:59 AM IST

Wedding Gold Buying Tips: आज 22 जनवरी को सोने की चमक थोड़ी कम हुई है। 24 कैरेट गोल्ड का रेट ₹1,52,830 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। 4 फरवरी से शादियों का सीजन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में गोल्ड ज्वैलरी पर लाखों बचाना चाहते हैं, तो एक ट्रिक जान लें… 

PREV
15

10 ग्राम गोल्ड ज्वैलरी कितने की है?

आज अगर आप बाजार में 10 ग्राम की गोल्ड चेन लेने जाएंगे, तो ज्वेलर आपसे करीब ₹1.58 लाख मांगेगा। ऐसे में सवाल उठता है, इतनी महंगी ज्वैलरी कैसे लें? सही जानकारी हो तो वही गोल्ड चेन आप ₹60,000-₹65,000 में भी खरीद सकते हैं। यानी लाखों रुपए बचा सकते हैं।

25

24 कैरेट गोल्ड में ज्वैलरी क्यों नहीं बनती?

अक्सर लोग सोचते हैं कि 24 कैरेट गोल्ड लेना सबसे बेहतर है। सच्चाई यह है कि 24 कैरेट गोल्ड सबसे शुद्ध तो होता है, लेकिन इससे ज्वेलरी बन ही नहीं सकती। यह बहुत ज्यादा सॉफ्ट होता है। इसीलिए ज्वैलरी हमेशा 22 कैरेट या 18 कैरेट गोल्ड में बनाई जाती है। अगर आप आज 18 कैरेट गोल्ड खरीदते हैं, तो इसकी कीमत आज की डेट में करीब 114,623 प्रति 10 ग्राम पड़ती है।

35

9 कैरेट गोल्ड में हॉलमार्किंग होती है या नहीं?

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब 9 कैरेट गोल्ड को लीगल कर दिया गया है और इसकी हॉलमार्किंग भी होने लगी है। इसका मतलब साफ है कि 9 कैरेट गोल्ड भी असली सोना है, यह कानूनी रूप से मान्य है और इसकी क्वालिटी की पहचान हॉलमार्क से होती है।

45

सस्ती ज्वैलरी कैसे खरीदें?

यहीं पर असली बचत शुरू होती है। अगर आप ज्वेलर के पास जाकर साफ तौर पर कहते हैं कि आपको 9 कैरेट गोल्ड की ज्वैलरी चाहिए, तो 10 ग्राम सोने की कीमत करीब ₹60,000 से ₹65,000 के बीच पड़ेगी। वहीं, वही डिजाइन अगर 22 या 24 कैरेट में ली जाए, तो कीमत ₹1.5 लाख से ऊपर चली जाती है। मतलब एक ही ज्वेलरी पर ₹80,000 से ₹1 लाख तक की सीधी बचत संभव है, वो भी बिना किसी गैरकानूनी या नकली सोने के जोखिम। हालांकि, इसमें गोल्ड प्योरिटी कम होती है।

55

शादी की ज्वैलरी के लिए 9 कैरेट सही विकल्प है या नहीं?

शादी की ज्वैलरी आमतौर पर रोज पहनने के लिए नहीं होती है। यह खास मौकों, फंक्शन और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए खरीदी जाती है। ऐसे में 9 कैरेट गोल्ड देखने में लगभग 22 कैरेट जैसी ही लगती है, लेकिन यह ज्यादा मजबूत होती है और कीमत काफी कम पड़ती है। सबसे बड़ी बात यह है कि अगर आप कम प्योरिटी वाली गोल्ड चाहते हैं, तो कम बजट में भी पूरी शादी की ज्वेलरी खरीदी जा सकती है, बिना कर्ज लेने या फाइनेंशियल दबाव।

डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और जागरूकता के उद्देश्य से तैयार किया गया है। सोने की कीमतें, मेकिंग चार्ज और टैक्स समय-समय पर और शहर के अनुसार बदल सकते हैं। 9 कैरेट गोल्ड की उपलब्धता और हॉलमार्किंग ज्वेलर पर निर्भर करती है। किसी भी तरह की खरीदारी से पहले अपने नजदीकी ज्वेलर से मौजूदा रेट, कैरेट, हॉलमार्क और शर्तों की पुष्टि जरूर करें।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories