Stocks to Watch Today: आज इन 10 स्टॉक्स पर निवेशकों की नजर, बोनस-डिविडेंड का मौका

Published : Jan 22, 2026, 08:00 AM IST

Stocks in Focus Today: बुधवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद कई कंपनियों को लेकर बड़ी खबरें आईं, कुछ ने नतीजे जारी किए। आज गुरुवार को 60 से ज्यादा कंपनियों की बोर्ड मीटिंग है। कई नतीजे, डिविडेंड-बोनस का ऐलान कर सकती हैं। ऐसे में 10 शेयरों पर नजर रखें 

PREV
110

Eternal: कंपनी में बड़ा बदलाव, CEO बदला

इटरनल कंपनी आज सबसे ज्यादा चर्चा में है। कंपनी ने अपनी टॉप लीडरशिप में बड़ा बदलाव किया है। मौजूदा CEO और MD दीपिंदर गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है, जो 1 फरवरी से लागू होगा। उनकी जगह Blinkit के मौजूदा CEO अलबिंदर सिंह ढिंढसा को कंपनी का नया CEO बनाया गया है। कंपनी के नतीजों की बात करें तो इटरनल का मुनाफा सालाना आधार पर 57 फीसदी बढ़ा है, जबकि रेवेन्यू में भी करीब 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है। लीडरशिप चेंज और मजबूत नतीजों की वजह से यह शेयर आज फोकस में रह सकता है।

210

SBI: 7 फरवरी को आएंगे Q3 नतीजे

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी दी है कि उसका केंद्रीय बोर्ड 7 फरवरी 2026 को मुंबई में बैठक करेगा। इस बैठक में 31 दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही यानी Q3 के नतीजों पर विचार किया जाएगा। नतीजों के ऐलान के बाद उसी दिन शाम को एनालिस्ट मीटिंग भी होगी। SBI के नतीजे पूरे बैंकिंग सेक्टर की दिशा तय करते हैं, इसलिए निवेशकों की नजर इस स्टॉक पर बनी हुई है।

310

Bank of India: मुनाफा बढ़ा, NII भी मजबूत

सरकारी बैंक बैंक ऑफ इंडिया ने अपने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बैंक का शुद्ध मुनाफा Q3 में बढ़कर 2,705 करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले करीब 7.5 फीसदी ज्यादा है। बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी बढ़ी है और सालाना आधार पर 6.5 फीसदी की ग्रोथ के साथ 6,462 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। नतीजे यह दिखाते हैं कि बैंक की कमाई में स्थिर सुधार हो रहा है।

410

HPCL: मुनाफा बढ़ा, आय में भी सुधार

HPCL ने भी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं। कंपनी का Q3 मुनाफा 4,072 करोड़ रुपए रहा, जो बाजार के अनुमान से थोड़ा कम जरूर है, लेकिन सालाना आधार पर इसमें अच्छी बढ़त देखने को मिली है। कंपनी की कुल आय भी बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये हो गई है। ऑयल सेक्टर से जुड़े निवेशकों के लिए यह शेयर आज अहम रह सकता है।

510

Jindal Stainless: डिविडेंड का ऐलान, निवेशकों में खुशी

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है। नतीजों के साथ कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए 50 फीसदी इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी 2 रुपए फेस वैल्यू वाले शेयर पर 1 रुपए का डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 29 जनवरी 2026 तय की गई है। डिविडेंड पसंद करने वाले निवेशकों के लिए यह शेयर खास बन गया है।

610

Dr Reddy’s: फार्मा सेक्टर से पॉजिटिव संकेत

डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज के Q3 नतीजे भी बाजार की उम्मीद से बेहतर रहे हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा 1,209 करोड़ रुपए रहा, जो अनुमान से ज्यादा है। EBITDA भी बाजार के अनुमान से ऊपर रहा है। फार्मा सेक्टर में यह एक पॉजिटिव संकेत माना जा रहा है और इस शेयर पर निवेशकों की नजर बनी हुई है।

710

Gravita India: स्मॉलकैप में मजबूत ग्रोथ

ग्रेविटा इंडिया ने भी कारोबारी साल 2026 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 25 फीसदी से ज्यादा बढ़कर करीब 98 करोड़ रुपए पहुंच गया है। स्मॉलकैप सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ दिखाने वाले शेयरों में यह नाम आज चर्चा में रह सकता है।

810

IIFL Finance: डिविडेंड पर आज फैसला

बीएसई 500 में शामिल IIFL फाइनेंस का बोर्ड आज बैठक करेगा। इस बैठक में कंपनी अपने Q3 नतीजों के साथ इंटरिम डिविडेंड पर भी फैसला ले सकती है। फाइनेंस सेक्टर के निवेशकों के लिए यह स्टॉक आज खास बन सकता है।

910

Orient Electric: नतीजों के साथ डिविडेंड की उम्मीद

बीएसई स्मॉलकैप में शामिल ओरिएंट इलेक्ट्रिक भी आज अपने तिमाही नतीजे जारी करने वाली है। बाजार में उम्मीद है कि कंपनी नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है। इसलिए यह शेयर भी आज वॉचलिस्ट में रखना जरूरी है।

1010

Coforge: IT सेक्टर का बड़ा अपडेट

बीएसई 100 में शामिल IT कंपनी Coforge आज अपने Q3 नतीजे पेश करेगी। नतीजों के साथ कंपनी डिविडेंड का ऐलान भी कर सकती है। IT सेक्टर में हलचल की वजह से इस शेयर पर भी आज खास नजर रहेगी।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य से है। इसमें निवेश की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories