Gold Price: ग्लोबल मार्केट में मजबूती से बढ़े सोने के भाव, जानें अलग-अलग शहरों में क्या हैं सोने की कीमत

भारतीय सर्राफा बाजार में 2 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। सोने (Gold) की कीमत जहां 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चल रही हैं। वहीं, चांदी के दाम 64 हजार रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हैं।

Ganesh Mishra | Published : Dec 2, 2022 8:03 AM IST / Updated: Dec 02 2022, 01:36 PM IST

Gold Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में 2 दिसंबर को सोने और चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। सोने (Gold) की कीमत जहां 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चल रही हैं। वहीं, चांदी के दाम 64 हजार रुपए प्रति किलोग्राम से ज्यादा हैं। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत जहां 53611 रुपए है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 64686 रुपए के आसपास है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 24 कैरेट वाले शुद्ध सोने की कीमत 53181 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, शुक्रवार सुबह इसमें तेजी देखी गई और कीमत 53611 रुपए के आसपास पहुंच गई। वहीं गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है। 

Latest Videos

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसलिए बढ़े सोने के दाम : 
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार के मुताबिक, अमेरिकी फेडरल रिजर्व की हाल ही में हुई बैठक में ब्याज दर में बढोतरी की स्पीड को कम करने का समर्थन किया गया है। इसके बाद सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ रहा है।

वेडिंग सीजन की वजह से बढ़ी सोने की मांग : 
एक्सपर्ट्स का मानना है कि शादियों के सीजन के बीच 15 दिसंबर तक ज्वैलर्स के बीच सोने की अच्छी मांग रहेगी। इससे भी घरेलू स्तर पर सोने के दामों में तेजी है। bankbazaar.com के मुताबिक, भोपाल-इंदौर सराफा बाजार में शुक्रवार को 8 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 39,664 रुपए है। वहीं 24 कैरेट के 1 ग्राम सोना की कीमत 5,206  रुपए है। वहीं, एक किलो चांदी के बार की कीमत शुक्रवार को 69,800 रुपए है। गुरुवार को ये कीमत 68,000 रुपए थी।

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव : 
Bankbazaar.com के मुताबिक, 2 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं। 

शहर22 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)
अहमदाबाद5041 रुपए5293 रुपए
प्रयागराज 5035 5287
बेंगलुरू50405292
भोपाल50085258
गुवाहाटी50605313
कोलकाता50605313
हैदराबाद50105261
इंदौर50085258
जयपुर50415293
लखनऊ50355287

ये भी देखें : 

PHOTOS: मुकेश अंबानी ने खरीदी दुबई की सबसे महंगी हवेली, कीमत इतनी कि बन जाएं बाहुबली जैसी 5 फिल्में

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन