22 और 24 कैरेट गोल्ड में कितना सोना?
22/24 करने पर 0.916 आएगा, जिसका मतलब करीब 91.6% गोल्ड और बाकी अलॉय होता है। इसी हिसाब से 24/24 करने पर 1 आएगा, जिसका मतलब 100% प्योर गोल्ड। लेकिन ध्यान रखें कि 24 कैरेट से ज्वैलरी नहीं बनती, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा नरम होता है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ सामान्य जानकारी और शैक्षणिक उद्देश्य से लिखा गया है। इसमें दी गई गोल्ड कैरेट कैलकुलेशन और उदाहरण बाजार में उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित हैं, जो समय और स्थान के अनुसार बदल सकते हैं। किसी भी तरह की ज्वैलरी खरीदने या निवेश करने से पहले संबंधित ज्वैलर, सर्टिफिकेशन (BIS हॉलमार्क) और वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें।