Gold Silver Price, 1 March 2022: सोना 720 तो चांदी 1100 रुपए महंगा, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम

Gold Silver Price, 1 March 2022: 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) मंगलवार को 51,280 रुपए पर बिक रहा है, जो पिछले कारोबार के बाद से 720 रुपए ऊपर है। दस ग्राम 22 कैरेट सोना सोमवार से 660 रुपए की तेजी के साथ 47,000 रुपए पर बिक रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 3:19 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 08:52 AM IST

Gold Silver Price, 1 March 2022: सेफ-हेवन सर्राफा की मांग बढ़ने से 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) मंगलवार को 51,280 रुपए पर बिक रहा है, जो पिछले कारोबार के बाद से 720 रुपए ऊपर है। दस ग्राम 22 कैरेट सोना सोमवार से 660 रुपए की तेजी के साथ 47,000 रुपए पर बिक रहा है। एक किलो चांदी (Silver Price Today) पिछले कारोबार से 1,100 रुपए ऊपर 65,200 रुपये पर बिक रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव (Gold And Silver Price) क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

शहरों में कितने हुए दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 24 कैरेट सोना 51,280 रुपये पर बिक रहा है. इन शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,000 रुपए है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 52,170 रुपए पर बिक रहा है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,820 रुपए है। उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 69,900 रुपए है। दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कीमत 65,200 रुपए है।

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
युक्रेन पर आक्रमण करने के बाद विदेशी बाजारों में सोने की डिमांड में इजाफा हो गया है। न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स बाजार में सोना 1900 डॉलर प्रत‍ि ओंस से ज्‍यादा पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट के दाम 5 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1903 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि चांदी की कीमत की बात करें तो कॉमेक्‍स पर 24.41 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्‍वर स्‍पॉट 24.36 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रहा है।

घरेलू बाजार में सोना और चांदी
जबकि एक दिन पहले घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली। सोमवार देर रात सोना 594 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की तेजी के साथ 50800 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि चांदी की बात करें तो इसमें 1000 रुपए से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद दाम 65910 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुए हैं। वैसे कल कारोबारी सत्र के दौरान दाम 66000 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के स्‍तर को पार कर गया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?