अगर इस महीने बैंक से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण काम है तो यह न्यूज आपके लिए है, 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

प्रत्येक राज्य के लिए बैंक अवकाश अलग-अलग होते हैं। हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) व अन्य कुछ अवकाश पूरे देश में एक समान हैं।

नई दिल्ली। यदि आपके पास बैंक से संबंधित कोई महत्वपूर्ण कार्य है, तो आपको मार्च 2022 में इन तारीखों को सचेत रहना होगा। बैंकिंग कार्य को इन तारीखों के पहले ही निपटा लें नहीं तो परेशानी उठानी पड़ सकती है। साल के तीसरे महीने यानी मार्च 2022 के बचे हुए दिनों में सभी निजी और सरकारी बैंक (Bank Holiday) 13 दिनों के लिए बंद रहेंगे। यानी इस महीने के आधे दिन करीब छुट्टियों में ही निकल जाएंगे।

आरबीआई ने जारी की है हॉलीडे लिस्ट

Latest Videos

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के अनुसार, भारत में सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, विदेशी बैंकों, सहकारी बैंकों और क्षेत्रीय बैंकों की निर्दिष्ट तिथियों पर अवकाश है। आरबीआई ने इन श्रेणियों के तहत उधारदाताओं के लिए छुट्टियों की घोषणा की है जोकि नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, हॉलिडे, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे, और बैंकों के खाते बंद करना, है। 

प्रत्येक राज्य के लिए बैंक अवकाश अलग-अलग होते हैं। हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब पूरे भारत में बैंक बंद रहते हैं। गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त), गांधी जयंती (2 अक्टूबर), क्रिसमस दिवस (25 दिसंबर) व अन्य कुछ अवकाश पूरे देश में एक समान हैं। 

हालांकि, बैंकिंग सिस्टम के नई टेक्नालॉजी से जुड़ने के बाद लोगों की सुविधाएं बढ़ी है। ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग पर अधिक लोग जोर दे रहे हैं लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ब्रांचेस पर ग्रामीण जनता की निर्भरता अधिक है। 

मार्च 2022 में बैंक अवकाश की सूची

महाशिवरात्रि - 1 मार्च

लोसर - 3 मार्च

चापचर कुट - 4 मार्च

होलिका दहन - 17 मार्च

होली/होली दूसरा दिन - धुलेती/डोलजात्रा: 18 मार्च

होली/याओसांग दूसरा दिन - 19 मार्च

बिहार दिवस - 22 मार्च

अगले सप्ताहांत में बैंक बंद रहेंगे:

रविवार - 6 मार्च

दूसरा शनिवार - 12 मार्च

रविवार - 13 मार्च

रविवार - 20 मार्च

चौथा शनिवार - 26 मार्च

रविवार - 27 मार्च

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा