Gold Silver Price, 21 Jan 2022: गोल्‍ड की कीमत में 430 रुपए का इजाफा, चांदी के दाम 65000 रुपए के पार

Gold Silver Price, 21 Jan 2022: शुक्रवार को देश में 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 430 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट का कारोबार 49,590 रुपए और 22 कैरेट का 47,590 रुपये पर हुआ। एक किलो चांदी (Silver Price) कल से 1400 रुपए की तेजी के साथ 64,600 रुपए पर बिक रही है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 21, 2022 3:15 AM IST

Gold Silver Price, 21 Jan 2022: 21 जनवरी 2022 यानी शुक्रवार को देश में 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) में 430 रुपए की तेजी के साथ 24 कैरेट का कारोबार 49,590 रुपए और 22 कैरेट का 47,590 रुपये पर हुआ। एक किलो चांदी (Silver Price) कल से 1400 रुपए की तेजी के साथ 64,600 रुपए पर बिक रही है। एक्‍साइज ड्यूटी, स्‍टेट टैक्‍सेस और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने की कीमत अलग-अलग होती है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर देश के अलग-अलग राज्‍यों में सोने और चांदी के भाव क्‍या चल रहे हैं।

Latest Videos

देश के महानगरों में सोना और चांदी के दाम
गुडरिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 52,040 रुपये है, जबकि मुंबई में यह 49,590 रुपये है। दिल्ली और मुंबई में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 47,700 रुपये और 47,590 रुपये है। चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना शुक्रवार को 50,000 रुपये पर बिक रहा है, जबकि 10 ग्राम 22 कैरेट सोना 45,810 रुपये पर बिक रहा है।  चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत आज 68,800 रुपये है, जबकि दिल्ली और मुंबई में यह धातु 64,600 रुपये पर बिक रही है। कोलकाता में चांदी 64,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह धातु 68,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

वायदा बाजार में सोना और चांदी हुआ महंगा
वहीं एक दिन पहले यानी 20 जनवरी को वायदा देर रात सोना और चांदी महंगा होकर बंद हुए। आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सोना 48377 रुपए पर बंद हुआ। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 48416 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में ज्‍यादा तेजी देखने को मिली है1 बुधवार को चांदी की कीमत 974 रुपए की तेजी के साथ 65,379 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर बंद हुई। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 65499 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम तक भी पहुंची।  

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता