Gold-Silver Price Today: सोने की कीमतों में फिर आया उछाल, जानें अलग-अलग शहरों में क्या रहे भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार 19 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत जहां, 54 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत 66 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा चल रही है। जानें अलग-अलग शहरों में क्या हैं सोने की कीमतें। 

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार 19 दिसंबर को सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत जहां, 54 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई है। वहीं, चांदी की कीमत 66 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा चल रही है। 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के दाम 54126 रुपए हैं। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 66495 रुपए प्रति किलो है। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 53998 रुपए प्रति 10 ग्राम था, जो सोमवार सुबह 54126 रुपए तक पहुंच गया है। बता दें कि 9 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सोने के दाम हाल ही में कुछ नीचे आए थे, लेकिन सोमवार को एक बार फिर ये तेज हो गए। 

Latest Videos

जल्द 55,500 रुपए पर पहुंच सकता है सोना : 
कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यूएस फेड अधिकारियों के आक्रामक बयान के बाद सोने के भाव में कमी आई थी, लेकिन बाद में एक बार फिर पीली धातु मजबूती की ओर बढ़ रही है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें जल्द ही 55,500 के स्तर तक पहुंच सकती हैं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत कीमत 1,840 डॉलर के स्तर तक जा सकती है। 

22 और 24 कैरेट सोने में क्या है अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध माना जाता है। वहीं, 22 कैरेट सोना करीब 91 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातुएं जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाई जाती हैं। वहीं, 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वैलरी बनाना आसान नहीं होता। यही वजह है कि ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोने की ही आभूषण बेचते हैं। 

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव : 
Bankbazaar.com के मुताबिक, 19 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं। 

शहर22 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)
अहमदाबाद5053 रुपए5306 रुपए
प्रयागराज 5070 5324
बेंगलुरू50755329
भोपाल50535306
गुवाहाटी51055360
कोलकाता51055360
हैदराबाद50705324
इंदौर50535306
जयपुर50765330
लखनऊ50705324

नोट : बता दें कि सोना-चांदी की इन कीमतों पर GST और मेकिंग चार्जेस नहीं लगाए गए हैं। संभव है कि आपके शहर में ये सोना-चांदी इस रेट से 500 से 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा या सस्ता बिक रहा हो।

ये भी देखें : 
Gold Bond: सोने में लगाना चाहते हैं पैसा तो आपके पास है बड़ा मौका, सरकार से इतने रुपए में खरीद सकते हैं गोल्ड

Bank Holidays in January 2023: जनवरी में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें किस-किस दिन रहेगी छुट्टी

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport