Gold Silver Price Today: सोने की कीमतें बढ़ीं लेकिन चांदी हुई सस्ती, जानें अलग-अलग शहरों में गोल्ड के दाम

सोमवार यानी 26 दिसंबर को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी देखी गई। हालांकि, चांदी कुछ हद तक नरम पड़ी है। सोने की कीमत जहां अब भी 54 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के उपर चल रही हैं, वहीं चांदी 67 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा है।

Gold Silver Price Today: सोमवार यानी 26 दिसंबर को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी देखी गई। हालांकि, चांदी कुछ हद तक नरम पड़ी है। सोने की कीमत जहां अब भी 54 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के उपर चल रही हैं, वहीं चांदी 67 हजार रुपए प्रति किलो से ज्यादा है। 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 54,476 रुपए है। वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी के दाम 67,706 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं। शुक्रवार को चांदी 67,822 रुपए प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही थी।  

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, शुक्रवार की शाम को 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 54366 रुपए प्रति 10 ग्राम थीं, जो 26 दिसंबर की सुबह 54476 रुपए तक पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोमवार को सोना तेजी और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर सोना 150 रुपए महंगा होकर 54,724 रुपए के स्तर पर है तो चांदी 3 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 69,030 रुपए पर ट्रेड कर रही है।

Latest Videos

क्यों बढ़ रहे सोने के दाम?
रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे तनाव और ग्लोबल इक्विटी मार्केट में कमजोरी के चलते सोने में जमकर खरीदारी हो रही है। यही वजह है कि सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। यूएस फेड अधिकारियों के आक्रामक बयान के बाद सोने के भाव में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब फिर से यह मजबूती की ओर बढ़ रहा है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सोने की कीमतें जल्द ही 55,500 के स्तर तक पहुंच सकती हैं। 

ऐसे तय होती हैं सोने-चांदी की कीमतें : 
भारत में सोने- चांदी की कीमत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में हुए बदलाव से तय होती है। इसके अलावा यह डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल पर भी डिपेंड करता है। अगर रुपया डॉलर के मुकाबले टूटता है और कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थिर रहती हैं, तो चांदी महंगी हो जाती है। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों द्वारा लगाए गए टैक्स, उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज की वजह से भी सोने की कीमतें देश भर में अलग-अलग होती हैं। 

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव : 
Bankbazaar.com के मुताबिक, 26 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं। 

शहर22 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)
अहमदाबाद5099 रुपए5354 रुपए
प्रयागराज 5095 5350
बेंगलुरू51005355
भोपाल50785332
गुवाहाटी51305387
कोलकाता51305387
हैदराबाद50765330
इंदौर50785332
जयपुर50995354
लखनऊ50955350

22 और 24 कैरेट सोने में क्या है अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध माना जाता है। वहीं, 22 कैरेट सोना करीब 91 प्रतिशत तक शुद्ध होता है। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातुएं जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाई जाती हैं। वहीं, 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है। हालांकि, 24 कैरेट सोने से ज्वैलरी बनाना आसान नहीं होता। यही वजह है कि ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट सोने की ही आभूषण बेचते हैं। 

ये भी देखें : 

पोस्टऑफिस की 5 सबसे शानदार सेविंग स्कीम्स, बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कर सकते हैं अच्छी कमाई

Bank Holidays in January 2023: जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh