Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी, चांदी का भाव गिरा- जानें लेटेस्‍ट रेट

Published : Jul 06, 2022, 11:39 AM IST
Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में हुई बढ़ोतरी, चांदी का भाव गिरा- जानें लेटेस्‍ट रेट

सार

सोने के भाव में 6 जुलाई को तेजी आई है। अब 10 ग्राम सोने की कीमत 51,410 रुपए हो गई है। वहीं चांदी बुधवार सुबह 118 रुपये गिरकर 56,747 पर ट्रेडिंग करती दिखी। एक दिन पहले ही सोना छह महीने के सबसे निचले स्तर पर चला गया था। 

बिजनेस डेस्कः सोने के भाव में 6 जुलाई को कुछ सुधार हुआ है। मंगलवार 5 जुलाई को सोना पिछले छह महीने के सबसे निचले स्तर पर था। डॉलर के ऊंचाई पर पहुंचने का असर सोने पर दिख रहा है। बुधवार को सोना 0.4 फीसदी मजबूत होकर 1,770.71 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। मंगलवार को सोना 2.3 फीसदी कमजोर हुआ था। उसका रेट 1,767.53 डॉलर प्रति औंस रह गया था। जानकार कहते हैं कि यह रेट दिसंबर के बाद का निचला स्तर रहा है। देश में बढ़ाए गए आयात शुल्कों के बाद सोने की गिरावट से राहत मिली है। 

सोने का आज का भाव
जानकारी दें कि 6 जुलाई की सुबह 10:30 बजे एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर्स 0.21 फीसदी मजबूत होकर 51,410 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमतों में एक दिन पहले बड़ी गिरावट आई थी, जिससे बुधवार को भी रेट ऊपर नहीं चढ़ सका। बुधवार सुबह चांदी 118 रुपये गिरकर 56,747 पर ट्रेडिंग करती दिखी। इससे पहले चांदी में कारोबार की शुरुआत 56,900 के स्‍तर पर खुलकर हुई थी। जैसे ही मांग में नरमी आई, वैसे ही कीमतें नीचे आ गईं। मंगलवार को एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव करीब 3 फीसदी टूट गया था। 

ग्‍लोबल मार्केट सोने चांदी का भाव
सोने-चांदी की कीमतों में ग्‍लोबल मार्केट में भी भारत की ही तरह बड़ा उतार-चढ़ाव जारी है। अमेरिकी बाजार में 6 जुलाई की सुबह सोने की कीमत 0.4 फीसदी सुधार के साथ 1,770.71 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। मंगलवार को इसकी हाजिर कीमत में 2.3 फीसदी की बड़ी गिरावट दिखी थी और यह 1,767.53 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी, जो दिसंबर, 2021 के बाद सबसे निचला स्तर था। 

यह भी पढ़ें- LPG Cylinder Price Hike: सरकार ने आम लोगों को दिया तगड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए हुआ महंगा

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग