सार
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपए का इजाफा हुआ है। वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 8.50 रुपए घटा दिए गए हैं। बता दें कि महंगाई की मार झेल रहे लोगों को सरकार ने बड़ा झटका दिया है। दिल्ली में 14.2 किग्रा गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपए हो गई है।
बिजनेस डेस्कः घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में फिर इजाफा (LPG Cylinder Price Hike) हुआ है। आज से देश में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ गए हैं। देश की राजधानी नई दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये हो गई है। कोलकाता में गैस सिलेंडर 1079 रुपये, मुंबई में 1052 रुपये और चेन्नई में 1068 रुपये का मिलेगा। 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के अलावा 5 किलो वाले घरेलु गैस सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये का इजाफा किया गया है। कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर के हिसाब से कटौती की गई है।
दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इससे पहले 19 मई को बदलाव किया गया था। दूसरी ओर कॉमर्शियल सिलेंडर (LPG Commercial Cylinder Price) की कीमत में इस महीने दूसरी बार कटौती की गई है। एक जुलाई को 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। आज 6 जुलाई की कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2012.50 रुपये हो गई है। कोलकाता में 2132 रुपये,मुंबई में 1972.50 रुपये और चेन्नई में 2177.50 रुपये कीमत हो गई है।
सालाना 12 सिलेंडर तक ही सब्सिडी
बता दें कि पिछले 35 दिनों के दौरान कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 300 रुपए से भी ज्यादा घटा दिए गए। 1 जुलाई से पहले 1 जून को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती हुई थी। मई में सिलेंडर के रेट बढ़कर 2354 रुपये पर पहुंच गए थे। जानकारी दें कि पिछले दिनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देने के लिए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी देने का ऐलान किया था। यह सब्सिडी सालाना 12 सिलेंडर तक ही मिलेगी। सरकार के इस कदम से 9 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को फायदा हुआ है।
एलपीजी गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
इंडेन कंपनी के ग्राहक रजिस्टर्ड नंबर से LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए 7718955555 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। WhatsApp से सिलेंडर बुक करने के लिए REFILL लिखकर 7588888824 पर मैसेज करना होगा। एचपी कंपनी के ग्राहक 9222201122 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। WhatsApp पर BOOK लिखकर 9222201122 पर मैसेज भेज सकते हैं। भारत कंपनी के ग्राहक LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग के लिए 1800224344 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। फिर 1 नंबर दबाकर सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- रेस्टोरेंट में खाना खाने जा रहे हैं तो आपके लिए है गुड न्यूज, होटल वाले अब नहीं वसूल पाएंगे सर्विस चार्ज