पपीते की खेती में भी है अच्छी इनकम, कम लागत में लाखों कमाने का है मौका

Published : Aug 06, 2022, 08:39 AM IST
पपीते की खेती में भी है अच्छी इनकम, कम लागत में लाखों कमाने का है मौका

सार

अगर आप गांव में रहते हैं, तो आप पपीते की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। पपीते की खेती के लिए ज्यादा पूंजी की भी जरूरत नहीं होती है। आप अपनी फसल मतलब कि पपीते को आसानी से बाजार में बेच सकते हैं। 

बिजनेस डेस्कः पंरपरागत खेती करने वाले किसान कम पूंजी में अच्छा मुनाफा कमाना चाहें तो पपीता की खेती उनके लिए सबसे बेहतर है। इसकी खेती के लिए न ज्यादा जमीन की जरूरत है और ना ही अधिक पूंजी की। लेकिन मुनाफा इसमें अच्छा खासा है। सबसे बड़ी बात है कि इसकी खेती किसी भी इलाके में की जा सकती है और इसके लिए बाजार भी आसानी से उपलब्ध है।

इन राज्यों में हो रही पपीते की खेती
आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, असम, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, मिजोरम जैसे कई राज्य हैं, जहां पपीते की खेती बड़े पैमाने पर कर किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। पपीता एक ऐसा फल है, जिसकी मांग बहुत ज्यादा है। जरूरी नहीं कि इसकी खेती बड़े पैमाने पर ही की जाए। किसान घरों के पास छोटे बगीचे में भी इसकी खेती कर मुनाफा कमा सकते हैं। 

पपीते की किस्में
पपीते की कई किस्में हैं। पूसा मेजस्‍टी एवं पूसा जाइंट, वाशिंगटन, सोलो, कोयम्‍बटूर, हनीड्यू, पूसा ड्वार्फ, पूसा डेलीसियस, सिलोन, पूसा नन्‍हा आदि ऐसी किस्में हैं जिनसे अच्छी क्वालिटी का पपीता पैदा होता है। इसके अलावा कुछ विदेशी और हाइब्रिड किस्में भी हैं, जो अच्छा पैदावार देती हैं। 

क्या रखें ख्याल
पपीते की अच्छी फसल के लिए गर्मियों में 6 से 7 दिन पर और सर्दियों में 10 से 12 दिन पर उनकी सिंचाई करनी चाहिए। बरसात में सिंचाई करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती, पर बारिश न हो तो सिंचाई करनी चाहिए। पपीते को अधिक ठंड और पाले से भी बचा कर रखना पड़ता है। इसके अलावा, खर-पतवार से भी उसका बचाव करना होता है। 

कब होती है फसल तैयार
पपीते की फसल 10 से 12 महीने में तैयार हो जाती है। हरे पपीते को तोड़ने पर कुछ ही दिनों में यह पक कर पीला हो जाता है। फल तोड़ते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उन पर खरोंच या दाग-धब्बे नहीं पड़ें। आम तौर पर पपीते के एक पेड़ से 30 से 35 किलोग्राम पपीता मिलता है। वहीं, प्रति हेक्टेयर 15-20 टन पैदावार होती है।

कितनी है कमाई
पपीते की एक हेक्टेयर खेती से एक सीजन में करीब 10 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है। थोक भाव में 15 रुपए प्रति किलो भी पपीता बेचने पर एक क्विंटल के 1500 रुपए मिल सकते हैं। इस तरह, करीब 13.5 लाख रुपए की फसल होती है। खेती में कुल लागत अगर 3 से साढ़े 3 लाख रुपए तक मान लें , तो भी 10 लाख मुनाफा एक सीजन में कमाया जा सकता है। पपीते की खेती कहीं भी की जा सकती है। खास कर, गांव में रहने वाले युवाओं के लिए रोजगार का यह एक बेहतरीन साधन बन सकता है। 

यह भी पढ़ें- एक कमरे में भी कर सकते हैं मशरूम की खेती, सालाना होगा 3 लाख रुपए तक का इनकम

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें