मुंबई में 8 नई एसी ट्रेनों को चलाएगा पश्चिमी रेलवे, आसान हो जाएगी यात्रा

वेस्टर्न रेलवे 8 एसी ट्रेनों को चलाने पर विचार कर रहा है। जल्द ही ये ट्रेनें पटरी पर दौड़ सकती हैं। इसके परिचालन से यात्रियों को काफी फायदा होगा। अभी फिलहाल ट्रेन में काफी भीड़ होती है। 

बिजनेस डेस्कः पश्चिमी रेलवे लगातार यात्रियों के सफर को सुगम बना रहा है। सफर को आसान बनाने के लिए कई शुरुआत भी कर रहा है। अब पश्चिम रेलवे 8 अगस्त से 8 एसी ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है।  इसका मतलब यह होगा कि यात्रियों के लिए और एसी ट्रेनों की सुविधा दी जाएगी। बता दें कि फिलहाल 40 ट्रेन सप्ताह के अन्य दिनों में और रविवार को 32 ट्रेनें रविवार को चलती हैं।

इन जगहों से चलाई जाएंगी एसी ट्रेनें
एक रिपोर्ट के मुताबिक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि, "पांचवें रेक को सर्विस में पेश किया जाएगा, जिससे हमें आठ और एसी ट्रेन चलाने की अनुमति मिल जाएगी।" चूंकि सुबह का वक्त काफी बिजी शेड्यूल होता है। उस वक्त काफी भीड़ बी होती है। इस कारण विरार से सुबह साढ़े सात बजे और बोरीवली से सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर सेवाएं होंगी। इसके साथ ही शाम के बिजी टाइम में भी ट्रेनें चलाई जाएंगी। शाम के व्यस्त समय में चर्चगेट से शाम 6.35 बजे एक ट्रेन चलाई जाएगी।

Latest Videos

अभी कितना है किराया
जानकारी दें कि मई के बाद से यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मई में ही यात्री टिकट में 50% की कटौती की गई थी। अप्रैल में 22,000 यात्री सफर करते थे। उसकी तुलना में जुलाई में प्रति दिन औसत 46,800 यात्री सफर करने लगे हैं। जुलाई में औसत प्रति ट्रेन में यात्रियों की भीड़ अप्रैल के 1,102 की तुलना में 1,515 रही है। बता दें कि 5 किमी की दूरी के लिए एसी कोच में न्यूनतम किराया 35 रुपये है। 8 और एसी ट्रेनें शुरू हो जाने के बाद यात्रियों का सफर काफी सुविधाजनक हो जाएगा। लोगों की भीड़ के कारम अभी काफी परेशानियों का सामना करना होता है। 

यह भी पढ़ें- देश की इस ट्रेन में खानपान को लेकर रेलवे का बड़ा पैसला, ट्रेन को मिला सर्टिफिकेट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस