पीएम जनधन खाताधारकों के लिए खुशखबरी, जीरो बैलेंस पर आप उठा सकते हैं 10000 रुपए का फायदा, जानिए कैसे

जन धन अकाउंट होल्‍डर (Jan Dhan Account Holder) 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट (Over Draft) सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा (Over Draft Limit) 5,000 रुपए थी। विशेष रूप से, आप बिना किसी शर्त के 2,000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट का लाभ उठा सकते हैं।

 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2021 11:50 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। अगर आपने भी प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत अकाउंट खुलवाया हुआ है तो आपको एक ऐसी सुविधा के बारे में जानना जरूरी है जो आपको कई वित्तीय लाभ देती है, जिसमें आपके जन धन अकाउंट (Jan Dhan Account) में बिना मिनिमम बैलेंस 10000 रुपए निकालने का लाभ भी शामिल है। आइए आपको भी बताते हैं कि आख‍िर इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाने पर आपको किस तरह के लाभ मिल सकते हैं।

10 हजार रुपए तक का ओवरड्राफ्ट
जन धन अकाउंट होल्‍डर 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। पहले ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपए थी। विशेष रूप से, आप बिना किसी शर्त के 2,000 रुपए तक के ओवरड्राफ्ट का लाभ उठा सकते हैं। अगर आप ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपका जन धन अकाउंट कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए। अगर खाता 6 महीने से कम पुराना है तो आप केवल 2,000 रुपए तक का ओवरड्राफ्ट प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने ओवरड्राफ्ट के लिए ऊपरी आयु सीमा भी 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष कर दी है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: Bitcoin Price में गिरावट, सोलाना और डॉगेकॉइन में आई तेजी, जानिए फ्रेश प्राइस

इन सब के भी मिलते हैं लाभ
PMJDY अकाउंट डायरेक्‍ट बेनिफ‍िट ट्रांसफर, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), अटल पेंशन योजना (APY), सूक्ष्म इकाई विकास और पुनर्वित्त एजेंसी जैसे कई अन्य वित्तीय लाभों के लिए भी पात्र हैं।

यह भी पढ़ें:- Round UP 2021: इस साल Investors को मालामाल करने वाला रहा IPO Market, कुछ ने बना दिया कंगाल

कब शुरू हुई थी योजना
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2014 को अपने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में पीएमजेडीवाई की घोषणा की थी। यह योजना 28 अगस्त, 2014 को पूरे देश में शुरू की गई थी, जिसका उद्देश्य लोगों को बैंकिंग, प्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन और अन्य वित्तीय सेवाओं को सहज तरीके से प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: लगाता दूसरे दिन सोना और चांदी में आई तेजी, जानिए फ्रेश प्राइस

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया