
बिजनेस डेस्क। दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक गूगल इंक (Google Inc) ने अपने कर्मचारियों से साफ कर दिया है कि अब उन्हें हर सप्ताह कोविड टेस्ट (Covid Test) कराना होगा और ऑफिस में जमा कराना तभी उन्हें ऑफिस में एंट्री मिलेगी। यह फैसला अमरीका में स्थित ऑफिस के लिए लिया गया है। वास्तव में ऑमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते प्रभाव की वजह से कंपनी की ओर से यह निर्णय लिया गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर गूगल की ओर से इस बारे में और क्या कहा है।
कोविड नियमों का करना होगा पालन
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जो कोई भी Google के यूएस ऑफिस में काम करने के लिए आ रहा है, उन्हें ऑफिस में कोविड की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी। इसके अलावा कर्मचारियों को ऑफिस में वैक्सीनेशन स्टेटस की रिपोर्ट के बारे में ऑफिस को बताना होगा। साथ ही ऑफिस में सर्जिकल-ग्रेड मास्क पहनकर आना होगा। रिपोर्ट के अनुसार साप्ताहिक परीक्षण की यह टेंप्रेरी पॉलिसी अपनाई गई है क्योंकि देश में कोविड 19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वैसे गूगल ने अभी तक रॉयटर्स की ओर पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया है।
यह भी पढ़ें:- एलन मस्क के एक ट्वीट से डॉगेकॉइन में 25 फीसदी का उछाल, अब टोकन से खरीद सकेंगे टेस्ला प्रोडक्ट्स
दिसंबर यह आया था गूगल का बयान
पिछले महीने, Google ने कहा था कि वह ओमिक्रोन वैरिएंट पर बढ़ती चिंताओं के बीच जनवरी से वैश्विक स्तर पर अपनी रिटर्न-टू-ऑफिस पॉलिसी को थोड़ा टाल सकता है। Google, जो महामारी के दौरान अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहने वाली पहली कंपनियों में से एक थी, ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि यदि वे अपने COVID-19 वैक्सीनेशन नियमों का पालन नहीं करते हैं, तो वेतन में से कटौती तक की जा सकती है। साथ ही नौकरी से भी निकाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: पांच दिन में सोना 326 रुपए महंगा, चांदी में 1000 रुपए की आई तेजी
अमरीका में लगातार बढ़ रहे हैं कोविड के मामले
ताजा आंकड़ों के अनुसार अमरीका में कोविड के पौने 9 लाख नए मामले सामने आए हैं। जबकि 2261 लोगों की मौत हुई है। जबकि एक सप्ताह से रोज औसतन 8 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं यूएस में कोविड के कुल केसों की संख्या करीब 6.50 करोड़ हो चुकी है। जबकि मरने वालों की संख्या करीब 8.5 लाख हो चुकी है। आपको बता दें कि यूएस में सबसे ज्यादा केस कैलिफोर्निया में देखने को मिले हैं।