गूगल छुड़ाएगा फोन की लत, लॉन्च किया अनोखा ऐप... शानदार हैं इसके फीचर

गूगल ने लाया है एक अनोखा फीचर वाला Paper Phone ऐप, जिससे यूजर्स को फोन की आदत से काफी हद तक छूटकारा मिल सकेगा। इसको गूगल प्ले स्टोर पर जा कर से डाउनलोड किया जा सकता है। यह एक स्मार्ट सॉल्यूशन ऐप है।

पहले का जमाना कितना अच्छा था जब लोग फोन नहीं डायरी का यूज किया करते थे लेकिन स्मार्टफोन की लत ने हमें इन सभी से दूर कर रखा है। हर कोई फोन की लत से परेशान है। हो भी क्यूं न सारा काम इसी से तो होता है। भारत में तो 4जी नेटवर्क के आने से देश में इंटरनेट सेवाओं की खपत एकाएक बढ़ गई है। भारत सहित दुनिया भर के तमाम देशों के युवाओं का ज्यादातर समय इंटरनेट पर बीतता है।  गूगल ने इसी को ध्यान में रखकर एक अनोखा फोन ऐप लांच किया है। इसमें कोई लेटेस्ट सेल्फी कैमरा या कॉलिंग का नया फीचर नहीं है बल्कि एक स्मार्ट सॉल्यूशन ऐप है। जिससे स्मार्ट फोन यूज करने की आदत कम की जा सकती है। इस एप्लीकेशन का नाम है Paper Phone। जिससे यूजर्स को फोन की आदत से काफी हद तक छूटकारा मिल सकेगा। 

कैसे काम करता है Paper Phone

Latest Videos

गूगल अपने वेलबीइंग इनीशिएटिव के तहत Paper Phone को लांच किया है। जिसके माध्यम से स्मार्ट फोन की आदत से बचने में मदद मिलेगी। यह प्रोजेक्ट का पहला ऐप है। ये ऐप विषेशतौर पर एंड्रॉयड वर्जन फोन के लिए डेवलप किया गया है। जिसे गूगल प्ले स्टोर पर जा कर से डाउनलोड किया जा सकता है। 

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद इसमें बने ऑप्शन को अपने यूज के मुताबिक कस्टमाइज्ड करना है। जिसमें जरूरी डिटेल जो दिन भर आपको काम आएगी, उनको सिलेक्ट करें। इन सभी ऑप्शन को प्रिंट करके उनको फोल्ड करना है। बस तैयार हो गया आपका पेपर फोन। जब जरूरत लगे पेपर को खोल उससे संबंधित काम करें।

Paper Phone में क्या है खास

इसमें कॉन्टैक्ट, मैप, मीटिंग शेड्यूल और सुडोकू गेम के अलावा खाना बनाने के तरीके सब कुछ प्रिंट कर सकते हैं। इससे आपका सारा समय Paper Phone पर  बीतेगा। जिससे स्मार्ट फोन से आपकी दूरी बनेगी और इसकी आदत कम हो पाएगी। 

इससे यूजर्स का स्मार्टफोन ज्यादा वक्त तक यूज करने की आदत कम करने के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट के तौर पर बनाया गया है। गूगल ने एक पोस्ट लिख सबसे आग्रह किया है कि इस ऐप को अपने दिनचर्या में लाने की आशा की है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक