कोरोना वायरस से संक्रमित कर्मचारियों के लिए गूगल ने जुटाया फंड, काम नहीं करने पर भी मिलती रहेगी सैलरी

गूगल ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने कर्मचारियों के लिए फंड जुटाना शुरू कर दिया है। इस फंड के जरिए उन कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या संक्रमण के संदिग्ध हैं और इस वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2020 3:04 PM IST

नई दिल्ली. गूगल ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने कर्मचारियों के लिए फंड जुटाना शुरू कर दिया है। इस फंड के जरिए उन कर्मचारियों को सैलरी दी जाएगी जो कोरोना वायरस से संक्रमित हैं या संक्रमण के संदिग्ध हैं और इस वजह से काम नहीं कर पा रहे हैं। कंपनी ने मंगलवार को अपने ब्लॉग में एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। इस फंड के जरिए कॉन्ट्रैक्ट और पार्ट टाइम नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए भी पेड लीव की व्यवस्था की गई है। 

गूगल ने इस फंड के जरिए उन कर्मचारियों के लिए पेड लीव की व्यवस्था की है, जो मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से बीमार होने पर पेड लीव नहीं ले सकते हैं। कंपनी के पास फिलहाल 1 लाख फुल टाइम कर्मचारी हैं और 1 लाख 20 हजार कर्मचारी पार्ट टाइम या कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे हैं। 

Latest Videos

कोरोना वायरस महामारी चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुई। इससे दुनियाभर में अब तक 4,600 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 1,26,000 से अधिक लोग इससे पीड़ित हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते विभिन्न देशों ने यात्रा प्रतिबंध भी लगा दिए हैं। 

इससे पहले ट्विटर ने अपने दुनियाभर के कार्यालयों के कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) के निर्देश भी दिए हैं। गूगल ने भी सोमवार से अपने सिलिकॉन वैली और न्यूयॉर्क के कार्यालयों में कर्मचारियों के जाने को सीमित किया है। एप्पल भी कर्मचारियों के बीच घर से काम करने को बढ़ावा दे रहा है। फेसबुक ने पिछले हफ्ते अपने सिंगापुर और लंदन के कार्यालयों को ‘अच्छे से साफ-सफाई’ के लिए बंद कर दिया था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।