YES बैंक को बचाने आगे आ ही गया SBI, बोर्ड ने इतने हजार करोड़ के इन्वेस्ट को दी मंजूरी

अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने येस बैंक को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी कर ली है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने येस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये निवेश की मंजूरी दे दी है।

मुंबई। नकदी संकट से जूझ रहे येस बैंक और उसके ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आ रही है। पिछले दिनों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नकदी संकट की वजह से येस बैंक से अधिकतम निकासी की सीमा तय कर दी थी। इसके बाद बाजार में भूचाल आ गया था। मगर पीछे पीछे यह खबर भी आई कि रिजर्व बैंक येस बैंक की खस्ता हालत से निपटने के लिए कुछ न कुछ करेगा। मदद के लिए स्टेट बैंक के आगे आने की खबरें भी आईं। 

अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने येस बैंक को बचाने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश की तैयारी कर ली है। बिजनेस रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बोर्ड ने येस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये निवेश की मंजूरी दे दी है। अब स्टेट बैंक 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से येस बैंक 725 करोड़ शेयर खरीदेगा। 

Latest Videos

येस बैंक का शेयर चढ़ने की उम्मीद 
येस बैंक संकट के बाद बाजार में बैंक के शेयर्स काफी नीचे गिर गए थे। मगर स्टेट बैंक की ओर से 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की खबर के साथ ही बैंक के शेयर्स में तेजी देखी गई। पिछले एक हफ्ते में येस बैंक का शेयर 29.05 रुपये तक पहुंचा। हालांकि 12 मार्च को दुनियाभर के शेयर्स की खराब हालत की वजह से येस बैंक का शेयर करीब पांच रुपये टूटकर 24.05 पैसे नीचे गिर गया। स्टेट बैंक के ताजा कदम से येस बैंक की साख को बाजार में मजबूती मिलेगी। येस बैंक में जिन कस्टमर्स के पैसे जमा हैं उनके लिए भी ये राहत की खबर है। 

आरबीआई ने भंग कर दिया था बैंक का निदेशक मंडल 
बताते चलें कि येस बैंक का संकट सामने आने के बाद बैंक में निकासी सीमा तय करने के साथ ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने येस बैंक के निदेशक मंडल को भी भंग कर दिया था। आरबीआई ने निदेशक मंडल भंग करने के बाद प्रशासक अपॉइंट कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat