भारत में यात्रियों को देखते हुए, 20 साल में 18 सौ से अधिक विमानों की पड़ेगी जरूरत : एयरबस

Published : Mar 12, 2020, 04:50 PM ISTUpdated : Mar 12, 2020, 04:52 PM IST
भारत में यात्रियों को देखते हुए, 20 साल में 18 सौ से अधिक विमानों की पड़ेगी जरूरत : एयरबस

सार

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन विमानों में 20 प्रतिशत तक वाइडबॉडीज होंगे। कंपनी ने कहा कि इनमें से 1,440 नये विमानों की जरूरत मांग की पूर्ति के लिये तथा 440 विमानों की जरूरत पुराने विमानों को हटाने के लिये होगी।

हैदराबाद. भारत को बढ़ती मांग की पूर्ति के लिये अगले 20 साल में 1,880 नये यात्री व मालवाहक विमानों की आवश्यकता होगी। विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने भारतीय बाजार के लिये बृहस्पतिवार जारी को हालिया अनुमान में यह कहा।

440 पुराने विमानों को हटाया जाना है

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इन विमानों में 20 प्रतिशत तक वाइडबॉडीज होंगे। कंपनी ने कहा कि इनमें से 1,440 नये विमानों की जरूरत मांग की पूर्ति के लिये तथा 440 विमानों की जरूरत पुराने विमानों को हटाने के लिये होगी।

भारत में अभी 510 विमानों का बेड़ा है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर, NRI के लिए पैसे भेजने का बेस्ट टाइम?
8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट